covid 19 2nd wave himachal pradesh
Spread the love

भारत में पिछले पांच महीने बाद कोरोना ने एक बार फिर से उछाल मारी है। देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों का आना जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूरे भारत में कोरोना के 53476 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,17,87,534 हो गया है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 251 मरीजों की मौत भी हुई है। एक दिन में पचास हजार के ऊपर कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच महीने बाद पहुंची है

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। ऊना में 50 वर्षीय संक्रमित महिला और शिमला के पंथाघाटी के 85 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश के 11 तीर्थयात्रियों, करीब 22 विद्यार्थियों समेत 328 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊना जिले में 110, कांगड़ा 63, सोलन 45, हमीरपुर 38, सिरमौर 30, शिमला 17, बिलासपुर 13, मंडी नौ, चंबा दो और लाहौल-स्पीति में एक नया मामला आया है। हमीरपुर में वृंदावन से लौटे 11 तीर्थयात्रियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिला कांगड़ा में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अब स्कूली छात्र भी भारी मात्रा में संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। बुधवार को जिला कांगड़ा में विभिन्न स्कूलों के छह छात्रों, फोरेंसिक लैब के तीन कर्मियों सहित 63 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 10 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं 18 राज्यों में पाए गए कोरोना वायरस के नए डबल म्यूटेंट वैरिएंट ने संक्रमण को लेकर और चिंता बढ़ा दी। स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए राज्यों ने नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन और धारा-144 जैसे कड़े प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया और लोगों को इसे लेकर चेताया भी। इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं और लापरवाही दिखा रहे हैं। लोग मास्क नहीं लगा रहे। लगाते भी हैं तो केवल दिखावे के लिए और इसे मुंह के नीचे लटकाकर रखते हैं। ऐसे में कई राज्यों में बगैर मास्क को घूमने वाले लोगों पर जुर्माने का प्रवाधान कर दिया है। आइए जानते हैं किस राज्य में कितना जुर्माना है:-

पंजाब

पंजाब भी कोरोना के बढ़ते मामलों से परेशान है। पिछले दिनों बढ़ते संक्रमण के कारण स्कूलों और कॉलेजों को 31मार्च तक बंद कर दिया गया और परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं। राज्य में मास्क न पहनने पर एक हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में अब मास्क न पहनने वालों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। जिला प्रशासन ने ऊना में 31 मार्च  तक बंद कमरों, हाल, भवन में लंगर, भंडारे और सामूहिक भोज पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। लंगर, भंडारा लगाने और  सामूहिक भोज के लिए उपमंडल अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इनमें भोजन पकाने और परोसने वाले सभी  व्यक्तियों मास्क और दस्ताने पहनना होगा।

दिल्ली 

राष्ट्रीय राजधानी में मास्क न पहनने पर दो हजार रुपये का जुर्माना है। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अनुसार  दिल्ली मेट्रो में मास्क नहीं पहनने या कोरोना संबंधी नियमों का पालन नहीं करने पर 200 रुपये जुर्माने का प्रावधान है।

कर्नाटक

कर्नाटक सरकार ने बुधवार को ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) क्षेत्र में फेस मास्क नहीं पहनने पर 250 रुपये के जुर्माने की घोषणा की। राज्य सरकार के एक आदेश के अनुसार, 200 से अधिक लोगों को बंद स्थानों में शादियों में शामिल होने री अनुमति नहीं होगी। वहीं खुले स्थानों में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते।

महाराष्ट्र

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने रविवार को बताया कि उसने अप्रैल 2020 से 21 मार्च, 2021 तक कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले और मास्क नहीं पहनने वाले 20 लाख लोगों से 40 करोड़ रुपये वसूले हैं

 

Tag : Crona Virus hindi ,Corona virus second wave hindi news

 

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply