Himachal apple history satyanand stock
Spread the love

हिमाचल प्रदेश को सेब का तोहफा देने वाले सत्यानंद स्टोक्स का असली नाम सैमुअल स्टोक्स था। वह अमेरिकन थे और उनकी शादी एग्नेस से हुई। उन्होंने हिमाचल में शिमला के पास सेब का पहला पौधा लगाया था। आज सेब का फल हिमाचल की पहचान के साथ जुड़ गया है।

करीब 111 साल पहले 1905 में अमेरिका से एक युवक हिमाचल आया। सैम्युल इवांस स्टोक्स ने शिमला के लोगों को बीमारी और रोजी-रोटी से जूझते देखा तो यहीं बसकर उनकी सेवा करने का निर्णय लिया। वे स्थानीय युवती से शादी कर आर्य समाजी बन गए।

Satyanand Stokes- the man who brought the American Delicious variety of apples to Himachal Pradesh
सैम्युल इवांस स्टोक्स

अपना नाम सत्यानंद स्टोक्स रख लिया। इस क्षेत्र में नकदी फसलें नहीं होने से लोग काफी गरीब थे। इसी बीच, इस युवक ने साल 1916 में अमेरिका से पौध लाकर कोटगढ़ की थानाधार पंचायत के बारूबाग में सेब का पहला बगीचा तैयार किया।सत्यानंद स्टोक्स ने स्वतंत्रता संग्राम में भी हिस्सा लिया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ भी रहे। वे खादी पहनते थे।

बता दें कि अमेरिका के होते हुए भी सत्यानंद ने भारत की आजादी के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी । साल 1919 में जलियावाला बाग़ हत्याकांड से उन्हें गहरा आघात पहुंचा था और उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की । बाद में उनकी महात्मा गांधी से भी दोस्ती हुई और उन्होंने सत्यानंद को पंजाब प्रोविंस कमिटी का मेंबर बना दिया । स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वे कई बार जेल भी गए

 

उनकी बहू विद्या स्टोक्स मौजूदा समय में हिमाचल सरकार में अहम भूमिका निभाती आयी है और बागवानी मंत्री भी रह चुकी हैं।

सत्यानंद स्टोक्स की बेटी सत्यावती की शादी बाद में हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार से हुई। इसके अलावा विद्या स्टोक्स उनकी बहू थी, जिनकी शादी लालचंद स्टोक्स से हुई थी

सत्यानंद महज 22 साल के हुआ करते थे । वे एक बार अमेरिका से शिमला आए. यहां उन्होंने लैप्रोसी से जूझ रहे मरीजों की सेवा करना शुरू की । यह बात उनके परिवार को पसंद नहीं थी । क्योंकि, सत्यानंद अमीर परिवार से आते थे उनके पिता चाहते थे कि वे उनकी तरह बिजनेसमैन बने ।
लेकिन सत्यानंद की कुछ और ही इच्छा थी । उन्होंने देखा कि हिमाचल की जलवायु ठंडी है और अमेरिका से मिलती जुलती है । इसके बाद उन्हें सेब उगाने का आइडिया आया और उन्होंने हिमाचल में सेब की खेती शुरू की । साल 1916 में फिलेडेल्फिया से सेब के कुछ पौधे और बीज मंगाए और खेती शुरू की ।
सत्यानंद को नहीं मालूम था कि उनका ये आयडिया आने वाले समय में हिमाचल के लिए एक आर्थिक क्रांति साबित होगा । इसके बाद समय के साथ हिमाचल में सेब की खेती फैलती चली गई और आज हिमाचल का सेब पूरी दुनिया में मशहूर है ।

लोगों को सेब उगाकर दिखाया और उन्हें भी प्रेरित किया। सौ साल बाद आज हिमाचल एप्पल स्टेट बन चुका है। यहां के बागवान करोड़पति बन चुके हैं। प्रदेश के लाखों परिवार दूसरा काम धंधा छोड़कर सेब बागवानी से मोटी कमाई कर रहे हैं

शिमला जिले के कोटगढ़, कोटखाई, रोहडू़, चौपाल, कुल्लू जिला, किन्नौर जिला, लाहौल स्पीति, चंबा, मंडी जिले के कुछ इलाके, सिरमौर जिले के नौहराधार, हरिपुरधार क्षेत्र, कांगड़ा के बड़ा भंगाल, छोटा भंगाल क्षेत्र। 40 डिग्री तापमान में उगने वाला सेब बिलासपुर जैसे कुछ अन्य जिलों में उगाया जा रहा है।

 

मेरे ससुर सैम्युल इवांस स्टोक्स मूल रूप से अमेरिकन थे। वे यहां पहली बार सेब पौधे लाए थे। आज अगर हिमाचल सेब राज्य है तो पहला पौधा उनका ही लगाया हुआ है। हिमाचल ने उनके साथ आज तक न्याय नहीं किया है। उनके नाम पर आज तक बागवानी संस्थान तक नहीं है, लेकिन हिमाचल के लोग उन्हें जानते हैं


रिश्ते ढूंढ़ने में अब न हो परेशान , हिमाचली रिश्ता मोबाइल ऐप से हिमाचल के हर गांव ,शहर से रिश्ता ढूंढे ,पिछले 5 सालो में हजारो सफल रिश्ते बना चुकी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम की मोबाइल ऐप पर आप भी मनचाहा रिश्ता ढूंढ सकते है , अभी डाउनलोड करे हिमाचली रिश्ता ऐप
आप हमारे ऑफिस नगरोटा बगवा नजदीक हनुमान मंदिर भी आ सकते है ,फोन 9459143712
फोन : 9459143712 , 8626969712
कोई रेजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं
मुख्यमंत्री (हिमाचल प्रदेश ) के द्वारा सम्मानित संस्था
? 9 0,000 से भी ज्यादा प्रोफाइल
?हजारो सफल जोड़ियाँ
?आपकी हर प्रोफाइल पर हिमाचली रिश्ता टीम का एक एक्सपर्ट काम करता है
?OTP /ID वेरिफाइड प्रोफाइल
?फ्री रेजिस्ट्रशन
?सिर्फ हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रह रहे हिमाचली लोगो के प्रोफाइल्स
फ्री प्रोफाइल बनाने के लिए कॉल / व्हाट्सऐप करे या आप गूगल प्ले स्टोर से Himachali Rishta डाउनलोड कर सकते है

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply