Spread the love

पुलिस मैदान धर्मशाला में 18 से 28 सितंबर तक सेना की भर्ती होगी, जिसमें कांगड़ा और चंबा जिले के 17 से 21 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी 22 जुलाई से चार सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। पांच सितंबर से एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को उनके ई-मेल एड्रेस पर भेजे जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया सोल्जर सामान्य ड्यूटी और सोल्जर क्लर्क के पदों के लिए होगी। सामान्य ड्यूटी सोल्जर के लिए 17 से 21 आयु वर्ग के जो अभ्यर्थी एक अक्तूबर 1999 से एक अप्रैल, 2003 के बीच जन्मे हों, वे इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी का दसवीं की परीक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास करना अनिवार्य होगा। सैनिक क्लर्क के लिए अभ्यर्थी की आयु 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए और अभ्यर्थी का जमा दो की परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है।सेना की ओर से पुलिस मैदान धर्मशाला में भर्ती प्रक्रिया करवाने के लिए अनुमति मांगी गई है। इसे पुलिस विभाग ने स्वीकार कर अनुमति दे दी है। तथा सिरमौर, शिमला, सोलन और किन्नौर के युवाओं के लिए भी भारतीय सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। छह से चौदह अक्तूबर तक मंडी जिले के पड्डल मैदान में सेना भर्ती होगी। भर्ती सैनिक तकनीकी पुरुष, सैनिक तकनीकी गोला बारूद निरीक्षक (एटी) पुरुष, सैनिक तकनीकी उड्डयन और सैनिक तकनीकी उपचार सहायक एनए पुरुष पदों के लिए होगी।  दसवीं में 45 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य आवेदन करने वाले युवा मापदंड और योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला की ओर से जारी की गई अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट www-joinindianarmy-nic पर देख सकते है। उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार रामपुर बुशहर से सैनिक तकनीकी वर्ग के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला की ओर से 16 फरवरी, 2020 को जारी की गई अधिसूचना में पहले पंजीकृत हो चुके हैं, उन्हें भी दोबारा पंजीकरण करवाना होगा। सेना के प्रवक्ता ने भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं से अपील की कि वे दलालों और जालसाजों से दूर रहें। सेना की भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी।

 

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply