Spread the love

आज का दिन ऐतिहासिक, देश और विदेश में आज अयोध्या के राम मंदिर भूमि-पूजन की चर्चा है। आज हमारा संकल्प पूरा हो गया है. अब अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनेगा सभी जगह लोगों में हर्ष उल्लास देखा जा रहा है। कहीं, पूजा की गई तो कहीं लोग भजन गाकर अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर में साथ दिखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन के साथ ही देश एवं दुनिया भर में फैले हिंदुओं का 500 साल से भी पुराना सपना साकार हो गया। यह संपूर्ण सनातन समाज के लिए गाैरव और हर्ष का विषय है। इस ऐतिहासिक घड़ी पर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। धनबाद कोयलांचल में भी उल्लास का माहाैल है। हर कोई अपने-अपने अंदाज में जश्न मना रहा है। पीएम मोदी सुबह करीब 11.30 बजे भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ी में करीब 7 मिनट तक पूजा की। पीएम मोदी को हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी प्रेमदासजी महाराज की तरफ से चांदी का मुकुट भेंट किया गया। करीब 30 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी रामलला के दर्शन करने पहुंचे और उनके दरबार में पहुंचते ही दंडवत प्रणाम किया। जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं है, जहां हमारे राम प्रेरणा न देते हों. भारत की ऐसी कोई भावना नहीं है जिसमें प्रभु राम झलकते न हों. भारत की आस्था में राम हैं, भारत के आदर्शों में राम हैं! भारत की दिव्यता में राम हैं, भारत के दर्शन में राम हैं.

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply