क्या पुलिस अपना काम ठीक से कर रही है ?

Spread the love

क्या पुलिस अपना काम ठीक से कर रही है ?

पुलिस जनता के सुरक्षा के लिए होती है लेकिन आमतोर पर देखा गया है की पुलिस वाले खाखी वर्दी की धोंस दिखा कर कोई न कोई धारा लगा कर लोगो को डराती धमकाती रहती है , आम जनता भी इसका जयादा विरोध नही करती है क्युकि पुलिस का खोफ अपराधियों को नही होता है लेकिन आम जनता पुलिस से बहुत डरती है.कोर्ट कचहरी और पुलिस के चक्करों में पड़ने के डर से वे लोग विरोध नही करते है हम लोगो के साथ भी ऐसी घटनाये होती रहती है अगर आपके साथ ऐसे कुछ हुआ है जिसमे पुलिस ने आपसे दुर्व्यवहार किया हो तो पेज पर कमेंट करे , या फिर आप अपना नाम शेयर नही करना चाहते है तो पेज के लिंक में (http://speak.beingpahadi.com/) शेयर करे .

Post By : Admin Team Speak Out Himachal

ज्वाली के युवक अंकुश कुमार ने  आत्महत्या से पहले  एक मिनट 24 सैंकेड का वीडियों वनाया जिसमे  युवक अंकुश कुमार के साथ कुछ लड़कियां अपने साथियों से मिलकर दुर्व्यवहार करती हैं लेकिन युवक की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती, जिसके चलते खुद को अपमानित महसूस करते युवक ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। इसके बाद जब यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रसाशन थोडा हरकत में आया ठीक थोड़े दिन पहले ही वन रक्षक होशियार सिंह ने भी सुसाइड किया था उसकी जांच के लिए भी प्रशाशन जब सब तरफ से दवाब बढ़ा तभी हरकत में आया

लेकिन अब यहाँ पर एक सवाल खड़ा होता है -क्या एक आम नागरिक को अपने लिए इन्साफ चाहिए तो उसे जान देनी पड़ेगी ?

इसमें कोई शक नही है किसी पुलिस विभाग में बहुत ही होनहार और इमानदार अधिकारी भी है,लेकिन एक गन्दी मछली पुरे तालाब को गंदा करती है  हम यह नही कह रहे है की लोग पुलिस से डरना ही छोड़ दे,लेकिन पुलिस से सिर्फ अपराधी लोग डरे एक सामान्य व्यक्ति को  पुलिस अफसर में अपनी सुरक्षा दिखनी चाहिय न की डर

पुलिस विभाग से अगर आपका कोई बुरा अनुभव् रहा हो तो जरुर कमेंट करे और कोई सुझाब को तो भी कमेंट करे 

स्पीक आउट हिमाचल का पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करे

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिकिया जरुर दे प्रतिकिया देने से पहले स्पीक आउट हिमाचल के पेज को  जरुर लाइक करे

Tags : Justice for Ankush,Ankush Suicide case Jawali,

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply