देर जैर देई मारेया.. हिमाचल प्रदेश की एक लोक कथा
हिमाचल के कला और लोकगीत अधिकतर किन्ही सच्ची घटनाओं पर आधारित होते हैं। हम प्रयास कर रहे हैं अपने इन लोकगीतों को लोगों तक पहुंचाने की ताकि हमारे आने वाली पीढियाँ भी अपनी जड़ों से जुड़ी रहें।
यह कहानी है पालमपुर के थुरल गांव जहां एक युवती का पति फौज में नौकरी करता था और वो ड्यूटी पर चला जाता है। उसकी पत्नी गांव के किसी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में पड़ जाती है। दोनों गांव से बाहर रोज मिलने लग जाते हैं। अचानक एक उस युवती का देवर दोनों को देख लेता है। वो युवती डर जाती है और सोचती है कि उसका देवर यह बात सबको बता देगा। बदनामी के डर से भाभी अपने देवर को मारने की योजना बना लेती है।
गांव एक लड़के को बुलाकर मोतिया नाम के वैद्य से जहर मंगाती है और चने की दाल में मिलाकर खिला देती है। उसका देवर मर जाता है और गांव के ही कुछ लड़कों को बुलाकर वह लाश को पानी में फेंक लेती है। लेकिन वह पकड़ी जाती है। इस गाने को प्रस्तुत किया है जेऐमसी ऑडियो लैब ने और आवाज़ दीहै उस समय की प्रसिद्ध गायिका बर्षा कटोच ने।
चनेयां दीया दाली च खुआया पाबिए
देर जैर देई मारेया…
चनेयां दीया दाली च खुआया पाबिए
देर जैर देई मारेया…
मोतिए वैदे ते संखिया मंगाया
मोतिए वैदे ते संखिया मंगाया
ओ चनेयां दीया दाली च खुआया पाबिए
देर जैर देई मारेया…
चनेयां दीया दाली च खुआया पाबिए
देर जैर देई मारेया…
पंजा सत्तां मुंडुआं ते लाश चुकवाई थी
पंजा सत्तां मुंडुआं ते लाश चुकवाई थी
ओ भेडुए दिया आली च दबाया पाबिए
देर जैर देई मारेया
चनेयां दीया दाली च खुआया पाबिए
देर जैर देई मारेया…
छम छम देई बड्डी पाबी जे रोंदी
छम छम देई बड्डी पाबी जे रोंदी
कनून दे हत्थ बड़े लम्बे पाबिए
देर जैर देई मारेया
चनेयां दीया दाली च खुआया पाबिए
देर जैर देई मारेया…
थुरल गरायें बिच्च केस जे होया
थुरल गरायें बिच्च केस जे होया
ओ पालमपुर ठाणे बलाया पाबिए
देर जैर देई मारेया
चनेयां दीया दाली च खुआया पाबिए
देर जैर देई मारेया…
चनेयां दीया दाली च खुआया पाबिए
देर जैर देई मारेया…
चनेयां दीया दाली च खुआया पाबिए
देर जैर देई मारेया…
चनेयां दीया दाली च खुआया पाबिए
देर जैर देई मारेया…
Tags:Tags : Himachali folk songs, himachali folk songs story,palampur story,devar bhabhi story,varsha katoch songs lyrics,himachali songs lyrics, himachali singer varsha katoch, varsha katoch mp3 songs, varsha katoch old song,himachal lok katha, himachali lok katha
Leave a Reply