Baksho Devi का नाम इस समय पुरे हिमाचल प्रदेश में छाया हुआ है , 9वीं की इस छात्रा ने नंगे पांव दौड़कर 5 हजार मीटर की स्पर्धा में जिले भर की धाविकाओं को हरा दिया था , यह लड़की एक गरीब परिवार से है , और पिता जी की नो बर्ष पूर्व मृत्य हो गयी है इस लड़की ने स्कूल यूनिफार्म में ही यह दोड जीती थी और नंगे पांव दोड दोडी थी , हमारे इस पोस्ट को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और 5000 से अधिक लोगो ने शेयर किया था जिसके बाद पेज पर हजारो लोगो ने इनबॉक्स किया है , पुरे हिमाचल से ही नही बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग इसकी लड़की की आर्थिक सहायता के लिए खड़े हो गये है|
आज बीइंग पहाड़ी टीम से सतीश कुमार मलांच ने लड़की के घर में बात करी है
वक्शो देवी के घर में आज उनकी माता विमला देवी और बहिन देविकी रानी से हुई ( बक्शो देवी से यह सारी बाते पहाड़ी भाषा में हुई , क्युकी उन्हें हिंदी बोलने में थोड़ी कठिनाई हो रही थी ) , उन्होंने यह बताया की आज भी बक्शो देवी धर्मशाला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने गयी है , विमला देवी ने बताया की बक्शो देवी का सपना हिमाचल पुलिश में भर्ती होने का है , और वो इस के लिए निरंतर प्रयास कर रही है|
विमला देवी से जब यह पूछा गया की मिलने के लिए कोन कोन आया , तो उन्होंने साफ़ साफ़ कहा की कोई भी राजनेता ,विधायक या सांसद नही आया है , एक वकील और कुछ लोग जरूर मिलने आए है|सहायता के नाम पर बैंक में जो लोग जमा करवा रहे है उसकी पास बुक में अभी स्टेट मेंट नही देखी है लेकिन जो लोगो ने नगद घर आकर दिए है वो लगभग पांच हजार के आस पास ही हुए है |
बक्शो की माता और बहन दोनों ने कहा की बक्शो बहूत ही मेहनती लड़की है और घर में झाड़ू पोचे ले लेकर , मविशियो की देख रेख का भी सारा काम करती है, बक्शो को पूरा विश्वास है की उसका हिमाचल पुलिश में भर्ती होने का सपना जरूर पूरा होगा
आज हम कुछ और फोटो आपको दिखा रहे है
वहन देविकी और माता विमला देवी के साथ बख्सो
इस झोंपड़ी में बस्ता है हिमाचल का यह हीरा
बख्सो देवी के बैंक खाते की पास बुक
हम बैंक अकाउंट डिटेल्स शेयर कर रहे है जो सज्जन सहायता करना चाहते हो इस अकाउंट में डलवा दे, फोटो में अकाउंट डिटेल है :-
Account details :-
नाम : बख्शो देवी
पीएनबी अकॉउंट नंबर
1733001500059680
IFSC PUNB0173300
Contact: 09882163266
हिमाचल प्रदेश में बख्सो देवी की तरह और भी कई सारी प्रतिभाए मोजूद है , जिनको सही मार्गदर्शन , सामाजिक और आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती है, अगर आपके आसपास भी कोई ऐसा और है तो आप हमें editor@beingpahadi.com पर मेल कर सकते है , हम आप से वादा करते है , हम सोशल मीडिया और इस पत्रिका के माध्यम से ऐसे टैलेंट को उजागर करने की कोशिश करेंगे
विशेष आभार : श्री संजीव कुमार , जो की बख्सो देवी के अध्यापक है
क्या आप अपना सच्चा जीवनसाथी तलाश कर रहे है ? आज ही हिमाचल की पहली निशुल्क मेट्रिमोनियल वेबसाइट www.himachalirishta.com में अपना प्रोफाइल बनाये और चुने हजारों प्रोफाइल्स में अपना जीवनसाथी
Leave a Reply