Spread the love

हिमाचल के लोकगीत गाने और सुनने में जितने प्यारे हैं, उतने ही शिक्षाप्रद भी हैं। ऐसे बहुत से गीत आपको मिलेंगे जिनमें आपको जीवन जीने की शिक्षा गीतों के माध्यम से दी जाती है। गद्दी समुदाय से संबंध रखने वाले बहुत ही प्रसिद्ध लोकगायक सुनील राणा जी ने बहुत से ऐसे लोकगीत गाए हैं जिनमें हमारे संस्कारों को प्रदर्शित किया है।

जहाँ आजकल की सास ससुर और बहु के रिश्तो में खटास का दोर है है वही इस गाने में एक बहु अपने सास ससुर के लिए कितनी चिंतित है वो आप इस गाने में देख कर द्रवित हो जायेंगे

यह गाना एक लङकी के अपने पिता से हो रहे संवाद पर आधारित है। पहले समय में बाल विवाह का प्रचलन हुआ करता था और लङकी को उसके मायके में ही रखा जाता था जब तक वह समझदार और जिम्मेदारी लेने काबिल नहीं हो जाती थी। ऐसी ही एक लङकी जिसकी शादी बचपन में ही हो गई थी अपने मायके में रह रही है और उसके ससुराल से एक भट्ट यानी पंडित उसके गांव आता है। वो लङकी उसे पहचान जाती है और उससे अपने गांव का हालचाल पूछती है। जवाब में पंडित बताता है सब लोग ठीक-ठाक हैं और तेरा वर यानि पति भरती हो गया है। यह सुनकर वह लङकी अपने सास-ससुर के बारे में सोचती है कि वो तो बुढे हो गए होंगे और उनको मेरी जरूरत होगी। यह सोचकर वो अपने ससुराल जाने का फैसला लेती है और अपने पिता से मोचङू यानि जूते, नथ, घघरी आदि मांगती है। उसका पिता बहुत ही मार्मिक तरीके से उसे बताता है कि तेरी शादी पर तो मैने सब कुछ दिया था और तूने पता नहीं कहाँ रख कर भूल गई है। अब तू मुझे भी छोङकर जा रही है। बेटी कहती है कि वो उस समय छोटी थी और सब सामान शायद चील ले गई है। इस गीत के शब्द कुछ इस तरह से हैं।

चंबे देया वो भट बामणुआ,
बोल चंबे दा सुक सांद बलो,
बोल चंबे दा सुक सांद बलो।
(चंबा के ब्राह्मण बता चंबा के क्या हाल चाल हैं। )

सब सब लोक गोरिए राजी-बाजी,
बर तेरा भरती होया बलो,
बर तेरा भरती होया बलो।
(सभी लोग गोरी राजी खुशी हैं और तेरा पति अब सेना में भरती हो गया है। )

पैरां जो मोचङू दे बो मेरा पेयो,
जानी मेरी चढणा कखङे पाहङो,
जानी मेरी चढणा कखङे पाहङो।
(पैरों के लिए मेरे पिताजी जूते दे दो, क्योंकि मुझे कठिन पहाड़ चढने हैं।)

मेई बो दितङे तयीं थैई बो बिसरै,
होर बिसरी जान मेरी बलो,
होर बिसरी जान मेरी बलो।
(मैंने तुझे सब कुछ दिया था, अब तू पता नहीं कहाँ रख कर भूल गई है। अब तू मुझे भी छोङकर जा रही है। )

पैरां दे मोचङू रूङी भूईयां पैए
इलणी मोरैरीए चुगी नितङै
इलणी मोरैरिए चुगी नितङै।
(पैरों के जूते नीचे गिर गए थे और ये चील चुग कर ले गई है। )

जंगा जो सोधणु दे बो मेरा पयो
जानी मेरी चढणा कखङे पाहङो
जानी मेरी चढणा कखङे पाहङो।
(मुझे टांगों के लिए सलवार भी दे दो, मुझे कठिन पहाड़ चढने हैं।)

मेई बो दितङे तयीं थैई बो बिसरै,
होर बिसरी जान मेरी बलो,
होर बिसरी जान मेरी बलो।
(मैंने तुझे सब कुछ दिया था, अब तू पता नहीं कहाँ रख कर भूल गई है। अब तू मुझे भी छोङकर जा रही है। )

जंगा दे सूधणु रूङी भुंईयां पैए
इलणी मोरैरिए चुगी नितङै
इलणी मोरैरिए चुगी नितङै।
(मेरी सलवार नीचे गिर गई थी और ये चील चुग कर ले गई है। )

लाका जो घघरू दे बो मेरा पयो
जानी मेरी चढणा कखङे पाहङो
जानी मेरी चढणा कखङे पाहङो।
(मुझे कमर के लिए घघरी भी दे दो, मुझे कठिन पहाड़ चढने हैं।)

मेई बो दितङे तयीं थैई बो बिसरै,
होर बिसरी जान मेरी बलो,
होर बिसरी जान मेरी बलो।
(मैंने तुझे सब कुछ दिया था, अब तू पता नहीं कहाँ रख कर भूल गई है। अब तू मुझे भी छोङकर जा रही है। )

लाका दे घघरू रूङी भुंईयां पैए
इलणी मोरैरिए चुगी नितङै
इलणी मोरैरिए चुगी नितङै।
(कमर की घघरी नीचे गिर गई थी और ये चील चुग कर ले गई है। )

नक्का जो बेसर दे बो मेरा पयो
जानी मेरी चढणा कखङे पाहङो
जानी मेरी चढणा कखङे पाहङो।
(मुझे नाक के लिए बेसर भी दे दो, मुझे कठिन पहाड़ चढने हैं।)

मेई बो दितङे तयीं थैई बो बिसरै,
होर बिसरी जान मेरी बलो,
होर बिसरी जान मेरी बलो।
(मैंने तुझे सब कुछ दिया था, अब तू पता नहीं कहाँ रख कर भूल गई है। अब तू मुझे भी छोङकर जा रही है। )

Register free on Himachal’s No -1 Matrimonial Website

नक्का दे बेसरू रूङी भुंईयां पैए
इलणी मोरैरिए चुगी नितङै
इलणी मोरैरिए चुगी नितङै।
(नाक की बेसर नीचे गिर गई थी और ये चील चुग कर ले गई है। )

सिरा जो सालणु दे बो मेरा पयो
जानी मेरी चढणा कखङे पाहङो
जानी मेरी चढणा कखङे पाहङो।
(मुझे सिर के लिए दुपट्टा भी दे दो, मुझे कठिन पहाड़ चढने हैं।)

मेई बो दितङे तयीं थैई बो बिसरै,
होर बिसरी जान मेरी बलो,
होर बिसरी जान मेरी बलो।
(मैंने तुझे सब कुछ दिया था, अब तू पता नहीं कहाँ रख कर भूल गई है। अब तू मुझे भी छोङकर जा रही है। )

सिरा दे सालणु रूङी भुंईयां पैए
इलणी मोरैरिए चुगी नितङै
इलणी मोरैरिए चुगी नितङै।
(सिर का दुपट्टा नीचे गिर गया था और ये चील चुग कर ले गई है

इस गाने को को गददी गायक सुनील राणा की सुरीली आवाज में जे एम् सी के बैनर तले बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है , यू युब पर आप भी आनद ले इस गाने का

Tags: Chambde Diya Bhat bamnua,Gaddi song,Sunil rana gaddi songs


प्रियंका शर्मा ( एडमिन हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम )

Other Posts by Priyanka Sharma :

गददी समुदाय में शादी पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

हिमाचली शादी में दुल्हन की सिरगुन्दी की रश्म

अगर आप भी हिमाचली संस्कृति,शादियों ,लोकगीतों ,जनश्रुतियो आदि पर पर कुछ लिख सकते है तो आपका स्वागत है हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम /बीइंग पहाड़ी की टीम में , हम से जुड़ कर आप पैसा और नाम दोनों कमा सकते है, हिमाचल से जुडी रोचक जानकारी हिंदी /इंग्लिश में निचे लिखी ईमेल एड्रेस पर भेजे अगर आपका लेख इस पोर्टल में पोस्ट होता है तो आपको पोस्ट की गुणवता के आधार पर पेटीएम् या NEFT से भुगतान भी किया जायेगा

 Terms and Conditions for Content writing

  1. Content and Images should be original, no copied content, however content written in own way/modified properly is accepted.
  2. Article length should be more than 600 words, with no grammar errors.
  3. Content should be written in a well organized and interested way.
  4. Content that spread religion based hate/ castism etc will not be accepted
  5. Per article cost will be from Rs 20 to Rs 400 depending upon content quality
  6. Payment can be made by PayTm/NEFT

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply