कल हमारे व्हाट्स एप नंबर पर किसी ने के विडियो भेजी जिसमे हिमाचल की कुछ औरते खेत में काम करते समय गानों के साथ साथ नाच भी रही थी , इस विडियो में आप देख सकते है की कैसे धान की रोपाई करते हुए ( जिसे स्थानीय भाषा में उर लगाना कहते है ) मस्ती में नाच रही है , विडियो किस जगह की है यह स्पष्ट नही हो पाया है लेकिन यह वीडियो हमारी टीम ही नही वल्कि जिसने भी यह विडियो देखी उसके दिल को छू गयी और अपलोड के कुछ घंटो में ही लाखो व्यू हो चुके थे , हिमाचली रिश्ता के फेसबुक पेज पर इस विडियो को सवा लाख से अधिक बार देखा गया और हजार से अधिक लोगो ने शेयर किया , यही नही यह विडियो अब तक फेसबुक और व्हाट्स एप के कई सारे ग्रुप में वायरल हो कर घूम रही है.इसमें कोई शक नहीं है कि हिमाचल के लोग काफी मेहनती होते हैं। पहाड़ी लोग मेहनत करने के साथ साथ उसका आनंद भी करते हैं। ऐसी ही एक वीडियो जो दिल खुश कर देगी। यह वीडियो साथ ही यह संदेश भी देती है कि हम सामुदायिक जीवन जीना पसंद करते हैं। कैसे सब लोग एक दूसरे का हाथ बटाते हुए नाचन-गाने का भरपूर आनंद लेते हैं।
इस विडियो का वायरल होना बनता भी है अगर आपने यह विडियो नही देखी है तो आप इसे एक बार देख कर समझ जाओगे :
गोरतलब है की हिमाचल में लोग मजदूर कम ही लगवाते है और घर की औरते और अन्य सदस्य ही धान लगाने का करती है,हालांकि इसमें हाथ बटाने के लिए रिश्तेदार और पडोसी आ जाते है जिन्हें जुयारू कहते है , जुआरु आपसी सहयोग का बहुत अच्छा उदाहरन है जिसमे कम्युनिटी लिविंग को प्रोत्साहित किया जाता है , जो लोग जुआरी लगाने जाते है बदले में उनके घर भी लोग काम करने आते है इस से बातचीत और हंसी मजाक में काम भी जल्दी ख़तम हो जाता है और मनोरंजन भी हो जाता साथ में मेल मिलाप भी बना रहता है
Tags: Himachali Ladies Dancing while planting rice, viral himachali dance,viral rice planting in himachal
Leave a Reply