हिमाचली रेहड़ू बनाने कि विधि

Spread the love

रेहड़ू हिमाचल में छाछ से बनाया जाने वाला एक बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन है ,यह हिमाचल के गांवो के लगबघ हर घर में बनता है ,चलिए देखते है इसे कैसे बनाते है

सामग्री :
छाछ
1 बारीक कटी प्याज
6-7 बारीक कटी लहसुन की कलियाँ
1 बरीक कटी हरी मिर्च
आधा चम्मच सूखा धनिया
आधा चम्मच मेथीदाना
सूखी लाल मिर्च
कटा हुआ हरा धनिया
बारीक कटे लहसुन के हरे पत्ते (भुक्कां)
सरसों का तेल (तड़का लगाने के लिए)
तिल (ऑपशनल)

विधि:

रेहड़ू बनाने के लिए एक कड़ाही में थोड़ा सा सरसों का तेल डालें। जब तेल गरम हो जाए तो उसमें पहले सूखा धनिया, फिर सूखी लाल मिर्च के टुकड़े और मेथीदाना डाल दें। जब यह सब हल्का भूरा हो जाए तो कटी प्याज, हरी मिर्च और कटा लहसुन भी डाल दें। जब प्याज का रंग भूरा हो जाए तो कड़ाही को आंच से नीचे उतारकर छाछ उसमें डाल दें और हल्दी और स्वादानुसार नमक डाल कर चलाते रहें। 3-5 मिनट तक धीमी आंच पर चलाते रहें और फिर आंच बंद करके उसमें लहसुन के पत्ते और हरा धनिया डाल दें। अगर आप तिल भी डालना चाहती हैं तो तिल को पहले से ही कड़ाही में हल्का भूनकर सिल-बट्टे से पीस लें। जब रेहड़ु को आंच से उतारें तब आप उसमें तिल डाल सकते हैं। रेहड़ु को मक्की की रोटी और प्याज के साथ सर्व करें।

नोट:
रेहड़ू बनातेसमय ध्यान रखें कि छाछ को ज्यादा देर आंच पर न पकाएं। इससे छाछ फट जाती है और रेहड़ू देखने में भी अच्छा नहीं लगेगा और इसका स्वाद भी थोड़ा अलग सा हो जाता है।

Advt:Himachali Rishta Himchal Matrimonial website

Himachali Rishta Himachal Matrimonial website | Register Free today and search your soulmate among the thousands of himachali grooms/brides

आप भी अगर यहाँ पर लेख लिखना चाहे हो तो  यहाँ क्लिक करे और अपना लेख भेजे या फिर beingpahadi@himachalirishta.com पर ईमेल कर दे 

Tags: Himachali Rehdu,Rehdu dish,how to make rehdu,rehdu of milk,himachali dish,kadi,himachali khoru

Advt:

Grow you business,website designing starating from Rs 999/- Only,Call Today at 8800741605
Grow you business,website designing starting from Rs 999/- Only,Call Today at 8800741605

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply