Spread the love

प्रियंका शर्मा,हाल ही में 9 नवंबर 2017 को जो विधानसभा चुनाव हुए उनमें एक बहुत बङे राजनीतिक बदलाव का आना तो तय ही था लेकिन जब 18 दिसम्बर 2017 को चुनाव परिणाम आया वो बिलकुल ही सोच से परे था। हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी ही बङी पार्टियां हैं और दोनों ही पार्टियों के कईं दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पङा। सबसे बङा बवाल तब हुआ जब पार्टी के जीत जाने के बावजूद बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल जी को हार का सामना करना पङा। बहुत सी अटकलों और राजनीतिक गर्मा-गर्मी के बाद अजय जम्वाल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल को पीछे छोड़ कर श्री जयराम ठाकुर जी के नाम पर सहमति बनी। श्री जय राम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के तेरहवें मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो आईए उनके बारे में थोङा जान लेते हैं।

श्री जय राम ठाकुर जी का जन्म 6 जनवरी 1965 मंडी जिला के अंतर्गत आने वाली थुनाग तहसील में तांडी गांव के राजपूत परिवार में श्री जेठू राम और श्रीमती बृकु देवी के घर हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कुराणी गांव के प्राईमरी स्कूल से हुई और उच्च शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगस्याङ से हुई। मंडी काॅलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से एम की। उनका बचपन गरीबी में बीता था और उनके माता-पिता अपने पांच बच्चों के पालन-पोषण के लिए खेतों में काम करते थे। एक अखबार के लिए दिए इंटरव्यू में ठाकुर जी कहते हैं कि स्कूल से निकलने के बाद उन्होंने करीब दो साल तक कालेज में दाखिला नहीं लिया था। क्योंकि उनको लगता था कि उनके माता-पिता उनकी पढाई के लिए खर्च नहीं कर पाएंगे।

अपने काॅलेज के समय से ही ये छात्र संगठन में रहते हुए एबीवीपी के साथ जुङ गए थे। 1986 में एबीवीपी के राज्य सहायक सचिव भी रहे। 1989 से 1993 तक ये एबीवीपी के जम्मू-कश्मीर आयोजन सचिव रहे। 1993 से 1995 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य सचिव और 2000-03 तक राज्य भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे। 2003-05 तक भारतीय जनता पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष और 2006-09 तक अध्यक्ष भी रहे। श्री जय राम ठाकुर जी के नेतृत्व में उन्होंने पार्टी को एकजुट रखा।
1998 में वे पहली बार च्चयोट विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और तब से 2003, 2007, 2012 और 2017 में लगातार पांचवीं बार सिराज क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। इसके साथ ही ये सामान्य विकास कमेटी और शिक्षा कमेटी के अध्यक्ष और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष भी रहे। जुलाई 2012 में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री बनने से पहले वे ग्रामीण योजना आयोग के अध्यक्ष और अन्य गृह आयोगों के सदस्य भी रहे।

बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष श्री अमित शाह ज द्वारा उनके क्षेत्र में की गई चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा था कि इस बार अगर ये चुनाव जीत जाते हैं तो उनको पार्टी में बहुत सी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अब जब मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल जब चुनाव हार गए तो श्री जय राम ठाकुर जी को मुख्यमंत्री चुना गया।

Advt:Himachali Rishta Himchal Matrimonial websiteहिमाचली रिश्ता डॉट कॉम एक छोटा सा प्रयास है देश और दुनिया के तमाम कोनो में रह रहे हिमाचली लोगो के लिए एक अच्छा जीवन साथी ढूंडने में , यह वेबसाइट हिमाचल के ही लोगो के द्वारा खास हिमाचली लोगो के लिए बनायीं गयी है

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply