Spread the love

जैसे कि सभी जानते हैं कि गद्दी परिवारों में लगभग सभी शादियां पारंपरिक तरीकों से होती हैं, जिनमें सब लोग पारंपरिक वेशभूषा और आभूषणों में सजे मिलेंगे। यही कारण है कि इस समुदाय के सभी युवा अपनी सभ्यता और संस्कृति के साथ जुड़े हैं। कुछ दिन पहले हमने गद्दी शादियों में होने वाले विभिन्न रीति-रिवाजों की चर्चा की थी। जिसमें मैंने आपको “कुङमाई” के बारे में बताया था। आज उसी प्रकरण में अगली रीति से आपको वाकिफ़ कराने जा रही हूँ।

(ii) शादी तय करना

इसे “ब्यौकङ गोराणी” या “ब्यौकङ रखना” भी कहा जाता है। इसके लिए लङके के परिवार वाले अपने कुल-पुरोहित से शादी के लिए शुभ दिन निकालने के लिए बात करते हैं। सभी परिस्थितियों और सहमति के साथ शादी के लिए तय तारीख के बारे में लङकी के परिवार को बताया जाता है और वो भी अपने पुरोहित को इसके लिए पूछते हैं। इस परंपरा को “ब्यौकङ गोराणी” कहा जाता है।

लङकी के परिवार वाले अपनी सहमति के साथ लङके के पिता को बताया जाता है। फिर लङके का पिता अपने कुछ रिश्तेदारों और कुल-पुरोहित के साथ लङकी के घर जाता है जिसे “बेह लेणा गहाणा” कहा जाता है। वहां दोनों पक्षों के पुरोहित लङके और लङकी के परिवार वालों की सहमति के साथ शादी के लिए शुभ दिन तय करते हैं। यह सारी रीति “ब्यौकङ रखणा” कही जाती है।

गददी समुदाय में शादी का पिछला भाग पढने के लिए यहाँ क्लिक करे



इस लेख में अगर कहीं भी कोई भी त्रुटि रह गई हो या आप इन रीति-रिवाजों के बारें में अधिक जानकारी रखते हैं तो हमारे साथ जरूर सांझा करें ताकि पूरे विश्व में हम अपनी परंपराओं, रीति-रिवाजों और संस्कृति को फैला सके। इसमें कोई सुधार या कोई गलती हो तो कमेंटस में जरुर लिखे,आपके कमेंट्स हमे प्रोत्साहित करते है –प्रियंका शर्मा ( एडमिन हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम )

Other Posts by Priyanka Sharma :

हिमाचली शादी में दुल्हन की सिरगुन्दी की रश्म

हिमाचली वधु की शादी में समुहत और हल्दी की रश्मे

सांद करने के बाद सेहरा बंदी

More at : https://beingpahadi.com/author/priyanka/

Search Tags : Gaddi Weddings,Gaddi Marriage,Gaddi Chamba,Gaddi Wedding rituals,Gaddi of Himachal Marriages,Gaddi Brides,Gaddi Grooms              

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply