यह सिर्फ एक सांकेतिक फोटो है
Spread the love

डॉक्टर चिरंजीत परमार।। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे कुछ समय हिमाचल निर्माता डॉ. परमार के सान्निध्य में उनके गाँव बागथन में बिताने का अवसर मिला था। मैंने उन्हें और उनके परिवार को बहुत नज़दीक से देखा है। वे बहुत ही सादे स्वभाव के व्यक्ति थे। मैं नहीं समझता कि आज की तारीख में कोई मुख्यमंत्री साधारण हो सकता है आज उनकी पुण्य तिथि है। उनसे जुड़ा एक वाकया शेयर कर रहा हूं:
बात 1966 की है। मैं बागथन के फ्रूट रिसर्च स्टेशन पर पोस्टेड था।

एक दिन डॉक्टर परमार शिमला से लौट रहे थे। आगे PWD का ट्रक चल रहा था और पीछे डॉक्टर परमार की गाड़ी थी। ट्रक 10-12 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रहा होगा। ऐसी सड़क पर तेज चलना भी संभव नहीं था। गर्म दिन था और धूल उड़ती जा रही थी। डॉक्टर परमार के ड्राइवर ने पास मांगना शुरू किया ताकि ओवरटेक करके आगे बढ़ें। मगर ट्रक वाले ने पास नहीं दिया। ट्रक चलता रहा और धूल उड़कर डॉक्टर परमार की गाड़ी में घुसती रही। एक घंटे बाद वे बनेठी पहुंचे जहां पर बस स्टॉप के लिए चौड़ी जगह बनाई थई। ट्रक वहां रुका। डॉक्टर परमार इरिटेट हो गए थे। उन्होंने ड्राइवर को बुलाया और पूछा कि साइड क्यों नहीं हुए।

यह सिर्फ एक सांकेतिक फोटो है

ट्रक का ड्राइवर था पृथी सिंह। दिहाड़ी पर काम करता था शायद। उसने बताया कि ट्रक का सेल्फ स्टार्टर खराब है इसलिए धक्का लगाकर इसे चलाना पड़ता है। अगर इंजन एक बार रुक जाए तो स्टार्ट नहीं होगा और देरी हो जाएगी। यह सिर्फ बहाना था क्योंकि ऐसा तो भला ट्रक ड्राइवर बीच रास्ते में अभी क्यों रुका होता। डॉक्टर परमार को भी शायद इसका पता चल गया था मगर वह खामोश रहे।

यह मामला धीरे-धीरे चर्चा का विषय बना कि बंदे ने मुख्यमंत्री की गाड़ी को रास्ता नहीं दिया। हमारे दफ्तर में PWD लोगों के बीच भी बात होने लगी। हमने पृथी सिंग से पूछा कि भाई ऐशा किया क्यों। वह बोला- मैंने कई अफसरों से पंगे लिए हैं। मेरे मन में ख्याल आया कि क्यों इस बार मुख्यमंत्री से पंगा लिया जाए और देखा जाए कि क्या होता है। उसे हैरानी थी कि कुभ भी नहीं हुआ।

क्या ऐसा आज के दौर के मुख्यमंत्रियों के साथ हो सकता है?

यह लेख हिमाचल के जाने माने  ऑनलाइन पोर्टल InHimachal  से लिया गया है ,हमारा उदेश्य किसी तरह के कॉपीराईट की अवेहलना नही है वल्कि हिमाचल निर्माता परमार जी की जयंती पर अधिक से अधिक लोगो तक उनके जीवन से जुड़े कुछ सादगी भरे वाक्यों को पहुँचाना है   

इस लेख को इंग्लिश में पढ़ने के लिए क्लिक करें: WHEN A DAILY WAGER PWD TRUCK DRIVER TOOK PANGAA (पंगा) WITH DR. Y.S. PARMAR

You Will Also Like ;

मात्र 563 रुपए बैंक बैलेंस वाले मुख्यमंत्री :हिमाचल निर्माता डॉक्टर परमार

जब हिमाचल परिवहन की बस में टिकेट देते हुए चोंक गया था कंडक्टर

Advt:Himachali Rishta Himchal Matrimonial website | Register Free today and search your soulmate among the thousands of himachali grooms/bridesहिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी मटरीमोनिअल सेवा में आज ही निशुल्क रजिस्टर कर के चुने हजारो हिमाचली लड़के लडकियों में से अपने लिए सुयोग्य जीवनसाथी ,रजिस्टर करने के लिए क्लिक करे

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply