पेट दर्द बना जीत में बाधा

नंगे पांव दौड़ कर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करने से सुर्खियो में  आई बख्शो देवी  रविवार को धर्मशाला में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में जूते व ट्रैक सूट पहन कर दौड़ी तो जरूर लेकिन पेट दर्द उसकी जीत में बाधा बन गई। रेस ट्रैक पर दौड़ते हुए बख्शो देवी पेट दर्द से कहराने लगी और दौड़ पूरी होने से पूर्व ही बख्शो के कदम रूक गए। माना  जा  रहा है की बख्शो के पेट में पथरी है जिसके कारण उसे पहले भी पेट दर्द होता रहा है। लेकिन जीतने की जिद के चलते वह फिर से रेस ट्रैक पर उतरी थी.

बीइंग पहाड़ी टीम ने आज फिर बक्शो देवी से बात करी तो बक्शो देवी ने यह बताया की वो पेट दर्द से हार नही मानेगी और अधिक मेहनत करेगी , फ़िलहाल कल वो अपनी माता जी के साथ डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाएगी

Baksho devi dharamshala result

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply