Spread the love

रोचक हिमाचल :भारत में खेती बारिश पर निर्भर करती है। बारिश न होने से सूखा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हिमाचल पहाड़ी क्षेत्र है हालांकि यहाँ बहुत से पानी के स्त्रोत भी हैं। लेकिन खेती लगभग सभी स्थानों पर बारिश पर ही निर्भर है। ऊपरी क्षेत्रों में गर्मियों में भी तापमान बहुत अधिक नहीं होता लेकिन मध्यम और निचले क्षेत्रों में तापमान बहुत बढ जाता है। तब सबको बस एक ही आस होती है वो है कि कब जैसे बारिश हो जाए। बच्चे बूढ़े सब बारिश का इंतजार कर रहे होते हैं कि कब बादल आएं और बारिश हो जाए। बड़े-बूढ़ों को फसल की चिंता होती है और बच्चों को गर्मी से परेशान

होकर बारिश में नहाने का मजा लेना होता है।
जब बारिश नहीं होती तो उस समय हम टीवी पर बहुत सी कहानियां या खबरें सुनते हैं। कहीं पर मेंढकों की शादी तक भी करवाई जाती है। ऐसी ही एक प्रथा “कालियां ईटां” हिमाचल में भी देखने को मिलती है जो अब समय के साथ-साथ लगभग खत्म ही हो गई है। यह प्रथा बच्चों द्वारा निभाई जाती है। जिस दिन बच्चे कालियां ईटां करते हैं, पूरे मुंह पर कालिख मलते हैं और कीचड़ में नहाते हैं। बच्चे नहाते हुए जोर-जोर से गाते हैं:
धो मया धो कालेया मूहां धो ।।
छलियां बाईयां सै गबाईयां 
रोंगी बाई सै गबाई 
माह बाये सै गबाये 
धान बाये सै गबाये 
हाली हला लूआलूयां जो पनी नैं घरा जो आये ।।
बर अम्बरा बर 
बर परमेश्ररया बर।।
कालिया ईटां काले रोट
बर परमेसरा जोरो जोर।।

बच्चे इस तरह कीचड़ में नहाकर और कालिख पोतकर पूरे गांव में घूमते हैं और सबसे पैसे इक्कठा करते हैं। उन पैसों से बच्चे दलिया, हलवा या फिर छोटा सा लंगर तैयार करते हैं। लंगर तैयार करने के बाद ख्वाजा पीर या जिसे लखदाता पीर के नाम से भी जानते हैं, की पूजा की जाती है और सबको प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। बचपन में मैंने भी इसमें कईं बार भाग लिया और यहाँ तक कि बड़ी हो गई थी तब भी भाई और उसके दोस्तों को जब दलिया बनाने वाला कोई नहीं मिलता था तो वो मुझे पकड़कर ले जाते थे कि दीदी आप बना दो। यह एक विश्वास था बाकि यह कहाँ तक सच था ये याद भी नहीं है। अब कोई इस तरह नहीं करता है। न बच्चों में इसके लिए उत्साह होता है और न ही यह अब यह देखने को मिलता है। खैर जो भी हो एक विडियो देखी उसे देखकर सब बचपन की यादें ताजा हो गईं। अगर आपने भी कभी इस तरह किया हो या कुछ और इस तरह की रोचक कहानियां या मान्यताओं की जानकारी हो तो जरूर साझा करें ताकि सबको इनसे अवगत कराया जा सके।

आप भी देखे यह रोचक विडियो :

वीडियो देखने में दिक्कत आती है तो यहाँ क्लिक करे

ऐह न्याणे क्या लगे करने…???

Posted by Being Pahadi बीइंग पहाड़ी डॉट कॉम on Thursday, 29 June 2017

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी मटरीमोनिअल सेवा में आज ही निशुल्क रजिस्टर कर के चुने हजारो हिमाचली लड़के लडकियों में से अपने लिए सुयोग्य जीवनसाथी ,रजिस्टर करने के लिए क्लिक करे,

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply