हर्ष ठाकुर,धर्मशाला (Being Pahadi Team)
धर्मशाला के त्रियुंड में पाकिस्तान की तीन मोबाइल कंपनियों के सिग्नल आ रहे हैं त्रियुंड ट्रैकिंग के लिए महशुर हैं कल देर शाम त्रियुंड में मोबाइल फोन में पाकिस्तान का नेटवर्क मिलने के बाद पुलिस प्रशासन जांच में जुट गया है। यहां मोबाइल फोन पर जोंग का नेटवर्क आ रहा है जो कि पाकिस्तान और चीन का संयुक्त नेटवर्क है इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस व प्रशासन ने इस मसले में जांच शुरू कर दी है तथा इसके बारे में खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों को भी अवगत करवाया जा रहा है।
क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर
Facebook Comments
Leave a Reply