Spread the love

हिमाचल विधान सभा चुनाब होने वाले है और सभी दलों के उम्मीदवार जनता को लुभाने में लगे हुए है,हर कोई तरह तरह के चुनावी वायदे कर रहा है लेकिन आप क्या करेंगे जब आपको अपने क्षेत्र में कोई भी सही उमीदवार न लगे ?क्या आप वोट नही देंगे ? वोट नही देना वोट खराब करने के बराबर है ,इसलिए चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के जरिये इक नई आप्शन दी है जिसे कहते है नोटा

NOTA का मतलब (None of the Above) इनमे से कोई नहीं हैं | इसका मतलब यह हैं कि अगर मतदाता को दिये गये चुनाव चिन्ह एवम उनके उम्मीदवार में से कोई भी पद के लिए उपयुक्त नहीं लग रहा हैं तो वह NOTA पर निशान लगा सकता हैं

वर्ष 2013 में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के जरिये इस NOTA चिन्ह को चुनाव में जगह दिलवाई थी। 27 सितम्बर 2013 को दिए गए अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नकारात्मक वोट भी (अनुच्छेद 19-1 ए ) के अन्तर्गत अभिव्यक्ति की आजादी का संवधानिक अधिकार है, जिसके लिए मनाही नहीं की जा सकती।

यदि आप किसी भी उम्मीदवार को पंसद नहीं करते हैं तो नोटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बार नोटा को भी एक विशेष प्रकार का निशान दिया गया है.

इलेक्शन कमीशन हिमाचल चुनाव में मतदाताओं की सुविधा के लिए NOTA चिन्ह को सम्मिलित कर रही हैं। अन्य चुनाव चिन्ह की तरह NOTA Symbol भी सभी EVM मशीन में सबसे निचे अंकित किये जायेंगे | इससे मतदाता को चुनाव बहिष्कार करने की सुविधा मिलेगी | अगर कोई मतदाता किसी भी कैंडिडेट से खुश नहीं हैं तो NOTA आप्शन के जरिये इसे बता सकता हैं | इसके जरिये मतदाता बिना किसी परेशानी एवम डर के चुनाव का बहिष्कार कर सकेगा।
NOTA का चिन्ह National Institute of Design (NID) अहमदाबाद द्वारा बनाया गया हैं |
16वें लोकसभा चुनाव में 60 लाख मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया था। और नोटा का सबसे अधिक प्रयोग पुदुचेरी में किया गया था।
हिमाचल के सभी मतदाता भाइयों से हमारा अनुरोध है की इस बार के हिमाचल विधानसभा चुनाव में आप सभी मतदाता भाई मतदान आवश्य करें और अगर चुनाव में खड़े कैंडिडेट में से कोई भी पद के लिए सही नहीं लग रहा है। या फिर किसी वजह से आप इस चुनाव में सभी पार्टी के उम्मीदवारों को नकारना चाहते हैं तो NOTA विकल्प का प्रयोग करें। क्योंकि

यह चुनाव बहिष्कार का सही तरीका है

और इस विकल्प का प्रयोग करके ही हम सभी राजनितिक दलों को चुनाव में ईमानदार और स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए मजबूर कर सकते हैं।इसके जरिये मतदाता बिना किसी परेशानी एवम डर के चुनाव का बहिष्कार कर सकेगा

अगर आपको कोई भी सही उमीदवार न मिले तो दवाए यह बटन

NOTA-None of Above elections symbols
अगर आपको कोई भी सही उमीदवार न मिले तो दवाए यह बटन -NOTA

 

Tags : NOTA symbols in elections,Himachal elections

Register free on Himachal’s No -1 Matrimonial Website

अगर आप  हिमाचली जीवनसाथी ढूंड रहे है तो आज ही हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम में प्रोफाइल बना कर हजारो हिमाचली रिश्तो में से अपने लिए उचित रिश्ता ढूंढे 

 

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply