चित्रकला के हुनर का हीरा अनूप :
(आशीष बहल ,चम्बा )कहते हैं इंसान में हुनर होना चाहिए कद्रदानों की कमी नहीं है। और हमारे हिंदुस्तान में तो चप्पे चप्पे पर आपको हुनरमंद मिलेंगे। बीइंग पहाड़ी की हिमाचल गोरव श्रंखला में आज हम आपके सामने लाये है एक और हिमाचल की प्रतिभा को l अनूप कुमार की उंगलियों में रंगों से ऐसी अटखेलियां की हर कोई देख कर दंग रह जाये।
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के एक बेहद गरीब परिवार के अनुप कुमार अपनी उंगलियों की जादुगरी और पेंसिल की लकीरों से किसी भी चित्र में जान भर देते है
अनूप कुमार जिला चम्बा के भटियात में दूरदराज क्षेत्र खरगट पंचायत के द्रमन का रहने वाला है। अनूप की कला को सबसे पहले पहचान दिलाई चुवाड़ी की एक समाजसेवी संस्था आरएफसी क्लब ने।
अनूप के द्वारा बनाई गयी कुछ पेंटिंग
आरएफसी क्लब चुवाड़ी की टीम को जब खरगट सीनियर सेकंडरी स्कूल में अनूप कुमार की अनूठी कला के बारे में पता चला तो उन्होंने अनूप के हुनर को दुनिया के सामने लाने का बीड़ा उठाया। अनूप ने अपने कला अध्यापक सुरजीत जी से जो गुर सीखे हैं वो आज दुनिया के सामने हैं। अनूप 12 वी कर चुका है और एक गरीब बी पी एल परिवार से सम्बंधित है। आरएफसी क्लब अनूप को फाइन आर्ट कॉलेज में दाखिल करवाने के लिए प्रयासरत है। अनूप में ये हुनर सातवीं कक्षा से है। अनूप किसी की भी फोटो हू बू हू बना लेता है। अनूप कई राजनेताओं से लेकर देवी देवताओं की सुंदर तस्वीरें बना चुका है।अनूप की इस अदभुत कला को देख कर कई लोग अनूप की मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं।
पद्मश्री अवार्ड विजेता विजय शर्मा जी कला देख कर दंग रह गए
अनूप की अदभुत कला को असली आशीर्वाद तब मिला जब आरएफसी क्लब के सदस्यों ने अनूप की भेंट पद्मश्री अवार्ड विजेता विजय शर्मा जी से करवाई और विजय शर्मा जी भी लड़के की कला देख कर दंग रह गए। इसी का परिणाम है कि आज अनूप कुमार चम्बा में माननीय विजय जी से कला के गुर सिख रहा है। अनूप ने अपनी आजीविका के लिए मनरेगा के बोर्ड तक लिखने का कार्य कर चूका है। आओ मिलकर हिमाचल के इस होनहार युवा अनूप की कला को सम्मान दें।
लेखक आशीष बहल चम्बा से है और सवयंसेवी संस्था आरएफसी,चुवाड़ी जिला चम्बा के सदस्य है ,आरएफसी संस्था इनके एक स्वर्गीय दोस्त राहुल शर्मा, जो की नोसेना भारतीय तट रक्षक में बतौर असिस्टेन्ट कमांडेंट तैनात थे की याद में चलाई जा रही है ,यह संस्था हिमाचल के ऐसे ही छुपे हुए हुनर को खोजने के काम करती है
आप भी चाहे तो ऐसा कोई लेख हमे beingpahadi@himachalirishta.com पर भेज सकते है
Like our facebook Page for more such updates
Tags: Himachali Painter master Anoop, Anoop painter himachal,himachali artist anoop,painting artist anoop,anoop from chamba,himachali painter anoop,padamshri vijay sharma painter,aashish behal report,himachali talent,himachali junior talent, wonder kid, himchal gourav,himachali partibha,himchal news,chamba news
Leave a Reply