भरमौर से लाहुल तक रुलाती सुन्नी-भूंकू की अमर प्रेम कथा
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला का एक मशहूर नगर है- भरमौर। भरमौर का पुराना नाम ब्रह्मपुर रहा है। पीर पंजाल और धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं से घिरे इस हिस्से को शिव की भूमि माना जाता है। इसके संस्थापक राजा जयस्तंभ ने इसका नाम ब्रह्मपुर रखा था।
भरमौर का मस्तमोला भूंकू
पुराने समय में जब भरमौर नगर न होकर गांव भर था, तब वहां भेड़ों का एक चरवाहा रहता था, भूंकू। पहाड़ों में भेड़ों के चरवाहे समुदाय गद्दी कहलाते हैं।भुंकू भी इस गद्दी समुदाय से ही था।गद्दी का सारा जीवन यायावर जीवन है। भेड़ों के साथ शिखर, नगर, ग्राम, नदी, जंगल सब जगह घूमते ही रहते हैं। भुंकू भी यायावर था, उस पर से युवा, मस्तमौला, अपनी ही धुन में मस्त।
लाहुल में सुन्नी से मुलाक़ात
एक बार भुंकू भेड़ें चराने लाहुल निकल गया। कोई सौ मील दूर। वहां जहां सर्दियों में पूरा हिस्सा बाहरी दुनिया से कट सा जाता है। वहां वह अनाज लेने के लिए गांव में गया, जहां उसकी मुलाकात लाहोली खुबसुरत युवती सुन्नी से से हुई। वह भी भुंकू सी अल्हड़ थी, शोख और चंचल। दोनों एक ही वृत्ति के तो न थे, पर एक ही प्रवृत्ति के थे. कुछ तकरार, इकरार, मनुहार से गुजरते हुए दोनों में प्रेम हो गया, जन्मांतर तक जाने वाला। दोनों प्यार में कुछ यू डूब गये ही भुन्कू अपनी भेड़ो कि याद ही भूल गया,उसे अपनी भेड़ बकरियों कि याद जब आई जब छह महीने बाद मोसम बदला और बर्फ कम हुई ,भुन्कू अपनी भेड़ बकरिया धुंडने निकल पडा l
ऐसे ही अपडेटस के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरुर लाइक करे |
भुंकू नहीं आया, सुन्नी दरिया में कूद गई
भुंकू प्यार में सब कुछ भूल गया, गांव -देस, भेड़ें, सब कुछ. और छ: माह बीत गए। भुंकू के विदा होने का समय आया। सुन्नी से फिर जल्द ही लौट आने का वचन देकर वह चला गया, पर वह गया, तो फिर लौट कर नहीं आया। शायद उसे कुछ हो गया। फिर भुंकू के साथ मानो सुन्नी भी कहीं चली गई, वह जाने कहां खोई रहती और उसने एक दिन दरिया में कूद कर जान दे दी.फिर भुंकू भी न रहा। पर आज भी दोनों की अम्र प्रेम की कथा लोकगीतों व् लोक नाट्यों में ज़िंदा है
सुन्नी और भुन्कू कि इस लोककथा पर आधारित यह वीडियो आप देख सकते है
आभार : फोकस हिमाचल और रीजिनल गीत संगीत
Tags : Sunni Bhunkku Love Story,Sunni Bhunku story Himachal,Sunni Bhunku,Laholi Couple,Sunni Bhunku Chamba Couple,Himachali Love Story
ऐसे ही अपडेटस के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरुर लाइक करे |
Leave a Reply