इन लोगो के बिना संभव नही है हिमाचली शादी ,अवश्य पढ़े

Spread the love

हिमाचल क्या पुरे भारत में ,शादियों में कुछ लोग होते है जिनके बिना हम एक बाजे गाजे वाली शादी की कल्पना नही कर सकते l यह लोग काफी अहम् भूमिका निभाते है और इनके बिना शादी समारोह ठीक से हो जाये कल्पना नही कि जा सकती , इस लेख को सिर्फ मनोरंजन के लिए लिखा गया है और किसी कि भावनाओ के ठेस पहुचाने के लिए नही | तो हिमाचली शादियों में यह कुछ खास  व्यक्ति होते है जिनके कार्य कुछ इस प्रकार होते है :

11 essential Key Persons in a Himachali Wedding

1.हर छोटी छोटी बात पर बाइक स्टार्ट करने वाला लड़का

आम तोर पर इस भूमिका को दुल्हे/दुल्हन का मित्र या भाई अदा करता है , शादी के समय घर में कोई भी काम हो इसको बस बाइक ले कर जाना होता है , कोई भी काम बोल दो तुरंत बाइक उठा कर निकल जायेगा , पंडित जी नही आये –मारी किक और निकल लिया पंडित को बुलाने, पत्तल कम पड़ गये लो जी तुरंत निकल लिया,  अरे दुल्हे कि बड़ी मासी को ऑटो नही मिल रहा – तो क्या हुआ यह बन्दा तुरंत बस स्टॉप से जाकर पिक उप कर लेगा | वास्तब में इस बंदे को काम से कम मतलब लेकिन बाइक पर घुमने से ज्यादा मतलब होता है | कई बार तो कोई यू भी बोल दे ओये जा जाई करी बोड़ी ते पिपली दे छ्क्कू लिया – तो भी यह बन्दा तुरंत बाइक स्टार्ट करने लिए लपकता है

2. सबसे अधिक व्यस्त औरत- दुल्हे / दुल्हन कि माँ

किसी भी हिमाचली शादी में दुल्हे या दुल्हन कि माँ सबसे अधिक व्यस्त होती है,कभी पुरोहित बोलता है थाली में फुल अस्त लाओ तो वोटी वोलता है नमक कि थैली कम पड़ रही है जल्दी से और मंगवा दो , तो उसी वक्त नाई बोलता है समुह्तो वालो को बुला कर लाओ यह सब काम अभी किये भी नही होते है घर का कोई मेम्बर आ कर बोलता है उसके कपडे नही मिल रहे जल्दी ढूंड कर दो |

3.हर बात में कमी  निकालने वाले मामा ,चाचा ,ताऊ जी

अरे यार पाणी कि टंकी यहाँ क्यों रखी निक्या छुक्या जो घसातडा लगनिया, मेने तो पहले ही कहा था इन बाजे वालो को मत बुलाना पर मेरी कुन  सुणदा देख लो अभी तक नही आये , लो कम पड़ गये न चावल मेने तो पहले ही बोला था 12 मण लगेंगे | मतलब कि आप कितना ही परफेक्ट काम कर लो इनको बस कमी ही निकालनी होती है |इनको बारात कि बस में बैठा दो तो इन्हें कार में जाना होता है- अरे हमारी कोई वैल्यू ही नही है में तो दुल्हे कि कार में ही जायूँगा , कार में बैठा दो तो इन्हें बस में सबके साथ क्यों नही बैठ्या क्या में बाराती लोगो से झगड़ा करूंगा क्या में सामजिक प्राणी नही हु ऐसी शिकायते रहती है

4.वर्तन या टीका लिखने वाला अज्ञात व्यक्ति

वर्तन लिखने वाला व्यक्ति वो होता है जो शादी में आये हुए लोगो ने क्या बर्तन क्या शगुन डाला उसको पूरा डॉक्यूमेंट करने का जिम्मा इस व्यक्ति का होता है | यह बहुत ही जिम्मेवारी भरा कार्य होता है इस काम को करने वाले को पूरा प्रोग्राम कब वीत गया यह पता ही नही चलता | शादी कि एल्बम में भी इस व्यक्ति कि एक आध ही फोटो आती है |

bartan likhne wala person in himachali wedding
कुंजा रिपिये बर्तन,थाली ग्लास ,पेंट कमीज कने गरिया दा गोला

5.खास फोटो सूट के लिए ही आई दुल्हन कि सहेलियां और बहने

दुल्हे /दुल्हन कि सहेलियाँ तो शादी मे कई हजार प्रकार के कपडे बदल वदल कर करोड़ो सेल्फिया और फोटो सूट सेशन करते हुए देखि जा सकती है | कई बार तो ऐसा लगता है मानो यह किसी फोटो सूट कांटेस्ट में ही आई हुई हो |

6. पगड़ी पहन कर हमेशा आसमान कि तरफ ऊँचा सर कर के चलने वाला

शादी में इक व्यक्ति ऐसा भी होता है जो पगड़ी पहन कर हमेशा गर्दन ऊपर कर के चलता है , इसके हाथ में पूर्ण रूप से सारा कण्ट्रोल होता है इसके बात अनलिमिटेड पॉवर होती है , यह व्यक्ति अगर चाहे तो शादी का कोई भी निर्धारित कार्यक्रम का सेडीयुल चेंज करवा सकता है , ओवर आल ही इज फादर हो लाडा

7. बात बात में नुक्स निकालने वाली गांव कि महिलाए

ओ मिये बोबो धाम दिखी इना दी- लूण ही लूण ठोकी दित्या, ओ मिये नाते ता इना दे में बडे ओच्छे जाचे कुछ दिता ही नी, अडीये बोबो देई भी क्या तड़- लाडे दी माँ दा मानुआ ने कल्ला ही नि करदी , लाडी थोड़ी छोटी है मुंडू कन्ने जोड़ी नि मिला दी  ऐसे ऐसे करोड़ो मुद्दे इन ओरतो के झुण्ड के पास चर्चा के लिए उपलब्ध रहते है |

 

Ladies in Himachali Weddings
आ एह कोई व्याह किता ,व्याह ता किता उपरले दियां जोडूये
Himachali Rishta Himchal Matrimonial website
अगर आप परिवार में किसी के लिए रिश्ता ढूंड रहे है तो हिमाचल कि पहली ऑनलाइन मटरीमोनिअल सेवा www.himachalirishta.com पर बिलकुल फ्री रजिस्टर करे

8.भरे हुए गिलासों में भी ओवरलोड पाणी डालने वाले कामे नीके छुक्के

बडे तो बडे हिमाचली शादियों में चिल्लर पार्टी भी कम नही है , यह शोकिया तोर पर समाज सेवक होते है , धाम कि पंक्त ( लाइन ) में पानी देने के लिए उताबले रहते है , अक्सर से लबालब भरे हुए पानी के गिलासों को भरते हुए देखे जा सकते हैं | कई बार तो इन्होने एक हाथ से पानी का जग उठा रखा होता है और दुसरे हाथ से अपनी गिरती हुई जीन्स कि पेंट पकड रखी होती है

ओ मुन्नू ते अप्पू ते बडा जग चुक्या दिखया फेंकदा मत

9.वो सयाना वाराती बुड्डा

वो स्याणा बुढा वारात में लाडे /लाडी वालो को लगन,रशमो और अन्य चीजो के लिए गाइड करते हुए देखा जा सकता है , इसकी पास हर डोमेन का फुल नोलेज होता है |

खब्बे हथ्ते नि सीधे ह्थ्हे पकड़ फुल द्रुव

10.दारु के प्यासे बाराती

बाराती लोग शराब के लिए इतने उतावले होते है कि जैसे ही बस लड़की के गांव पहुचती है यह किसी भी नजदीकी व्यक्ति को कस्टमर केयर अधिकारी समझ कर पूछने लग जाते है – भाऊ कुतु मिलगी एथू ,ठेका कुतु दिया है ,हालांकि  दारु न मिलने के यूनिवर्सल खतरे को समझते हुए  कुछ समझदार शराबी घर से ही स्टोक ले कर चलते है|

11.बाजे वालो को हर वक्त व्यस्त रखने वाला वो शराबी

वेसे तो शादी में तरह तरह के नृत्य करने वाले अभिनेता बर्ग होते है , जिनके लिए में आगे एक अलग लेख लिखूंगा लेकिन आज बता रहा हु एक विशेष कलाकार के बारे में | यह कलाकार मदिरा पान किए हुए होता है और पेंट से कमीज आधी या पूरी बाहर निकली होती है , इसको रोहडू जाना मेरी अमिए , बढ़िया जो तुड्का ला ठेकदारनिये , नीलमा आदि गाने बजवा कर बाजे वालो से पिछले जन्मो का बदला लेना होता है | यह व्यक्ति बाजे वालो को ही बैंड बजा देता है और उनको बीडी तक नही पिने देता , जब फरमाइश का कोई भी गाना न बजे तो यह किसी भी गाने पर नाचने कि कपिसीटी रखता है | इस व्यक्ति ने अपने टैलेंट को इतना निखर लिया होता है कि बाजे बाले इसके लाख कहने पर नही गाना न बजाए तो यह खुद ही गाना गा कर नाचने कि विशेष क्षमता रखता है |

बोतल रह गयी ठेके , कोई नसा करा जो

आपको यह लेख कैसा लगा और ऐसा कोई और महत्वपूर्ण व्यक्ति आपकी नजर में हो तो निचे कमेंट जरुर करे , इस लिख को अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे |

Written By : Satish Kr Malanch

ऐसे अपडेट के लिए हिमाचली रिश्ता का पेज लाइक करना न भूले

Himachal Matrimonail Wesbite

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply