Kulveer Rana -Himachali Singer
कुछ दिन पहले हमने अपने फेसबुक पेज पर हिमाचल के तीन गायकों की फोटो डाली थी, दिल्ली की मशहूर हिमाचली तिगडी की , आज इसी में से एक कलाकार का परिचय आपसे करवा रहे है ।
दिल्ली में हिमाचल की शान यह त्रिमूर्ति ( रणजीत सिंह, बबलू भलारिया और कुलवीर राणा, )
सिर पर हिमाचली टोपी , वटएप्स पर स्टेटस “ हिमाचली छोरु” , दिल्ली की सडको पर एक मारुती वगनोर गाड़ी के पीछे लिखा मिलेगा “हिमाचली छोरु”, तो हम आपका परिचय करवा रहे है 35 वर्षीय कुलवीर सिंह राणा से जो की एक हिमाचली गायक है | और दिल्ली के हर समारोह की शान होते है , कुलवीर सिंह काँगड़ा जिले के बैजनाथ के चोबू गांव के रहने वाले है और अभी दिल्ली में रहते है, इनकी स्नातक तक की शिक्षा हिमाचल प्रदेश से ही हुई है और यह पिछले पंद्रह बरसो से दिल्ली में ही रह रहे है । उसके बाद इन्होने दिल्ली आकर मार्शल आर्ट सिखा , जिसमे यह Black Belt , 1st Dan है । कुलवीर जी का कहना है की बचपन से ही उन्हें संगीत का काफी शोक रहा है और वो स्कूल और कॉलेज के समय से ही गाते रहे है | पिछले दस सालो से यह दिल्ली में रह कर कई हिमाचली समरोह में अपने गानों से दिल्ली में रह रहे लोगो का मनोरंजन करते रहे है ।
फ़िलहाल वो हिमाचल कल्याण सभा,हिमाचल मित्र मंडल,मंडी जनकल्याण सभा,हिमाचल हितकारिणी सभा,हिमाचल सयुंक्त कल्याणकारी समिति, हिमाचल समाज सेवा दिल्ली ,हिमाचल सोशल बॉडी फेडरेशन और अन्य कई संस्थाओ से जुड़े हुए है और दिल्ली में हर हिमाचली समारोह में जरूर जाते है। कुलवीर जी की एक और बात है जैसे ही यह मंच पर पहुंचते है दर्शक पहले से ही नाचने के लिए तैयार रहते है , स्टेज पर पहुंचते ही यह निशंकोच हो कर अपनी हिमाचली भाषा में लोगो को संबोधित करते है। अपने चिरपरिचित अंदाज में हुण वो कतायी जो न्श्दा धुदुआ , रोहडू जाना , थोड़ी देसी पीनी ,लछी लछी लोक ग्लान्दे , मारे देशे दा दिल ओ दिल्ली है , इस ग्राए दिया लम्बरा आदि एक से एक गानों से दर्शको को थिरकने पर मजबूर कर देते है ।
पिछले बर्ष लोहड़ी महोत्साब में कुल्वीर राणा
निजी जिन्दगी में कुलवीर राणा बहुत ही अच्छे सवभाव के आदमी है , हर किसी से मिलनसार व्यक्तित्व और चेहरे पर हर समय मुस्कान इनकी निशानी है । गानों के साथ साथ कुलवीर सिंह राणा, सामाजिक कार्यो में भी बड चढ़ कर हिस्सा लेते है, इनका कहना है की हिमाचली संस्कृति को बढावा देना और हिमाचल का नाम दुनिया के नक़्शे पर उभारना इनका उद्देश्य है |
20 दिसम्बर 2015 का एंड्रू गंज नई दिल्ली समारोह
6 दिसम्बर 2015 का करमपुरा नई दिल्ली समारोह में रणजीत सिंह और कुलवीर राणा
6 दिसम्बर 2015 का करमपुरा नई दिल्ली समारोह में बबलू और कुलवीर राणा
आने वाले दिनों में हम वाकी के दो कलाकारों बबलू भलारिया और रणजीत सिंह का परिचय आपको देंगे
हिमाचल प्रदेश में और भी कई सारी प्रतिभाए मोजूद है , जिनको सही मार्गदर्शन , सामाजिक और आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती है, अगर आपके आसपास भी कोई ऐसा और है तो आप हमें editor@beingpahadi.com पर मेल कर सकते है , हम आप से वादा करते है , हम सोशल मीडिया और इस पत्रिका के माध्यम से ऐसे टैलेंट को उजागर करने की कोशिश करेंगे
क्या आप अपना सच्चा जीवनसाथी तलाश कर रहे है ? आज ही हिमाचल की पहली निशुल्क मेट्रिमोनियल वेबसाइट www.himachalirishta.com में अपना प्रोफाइल बनाये और चुने हजारों प्रोफाइल्स में अपना जीवनसाथी
Leave a Reply