Spread the love

भारतवर्ष  में नारियों को सदियों से पूजा जाता रहा है और समय समय पर उन्होंने इस बात को सिद्ध भी किया है की भारतीय नारी ना सिर्फ घर की जिम्मेदारियां बल्कि अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह करने में भी पूर्णतः सक्षम है. आपको भारत की रणबांकुरी झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई तो याद होगी ही, जो अपने पुत्र को पीठ पर बांधकर अंग्रेज़ो से युद्ध के लिए जाती थी और इतिहास साक्षी है की उन्होंने अपने दोनों कर्म बखूबी निभाये

इसी तर्ज पर आज हम बात करने जा रहे हैं रोहतास से आम आदमी पार्टी की विधायक सरिता सिंह की, दिल्ली सचिवालय से लेकर विधानसभा तक एक ढाई महीने का बच्चा अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर सुर्खियों में आ गया है। राजधानी की रोहतास नगर विधानसभा सीट से आप विधायक सरिता सिंह हाल ही में मां बनी हैं और अब वह काम के सिलसिले में जहां भी जाती हैं, अपने बच्चे अद्वैत को साथ ले जाती हैं। बुधवार को समाप्त हुए तीन दिवसीय दिल्ली विधानसभा सत्र में भी वह बच्चे को साथ ले जाती रहीं। काम करते हुए बच्चे की देखभाल करने पर सरिता की जमकर तारीफ हो रही है, उनके साथ के लोगों का भी उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। सरिता ऐसा करके कामकाजी महिलाओं को मातृत्व का संदेश दे रही हैं।

Advt:Himachali Rishta Himchal Matrimonial websiteहिमाचली रिश्ता डॉट कॉम एक छोटा सा प्रयास है देश और दुनिया के तमाम कोनो में रह रहे हिमाचली लोगो के लिए एक अच्छा जीवन साथी ढूंडने में , यह वेबसाइट हिमाचल के ही लोगो के द्वारा खास हिमाचली लोगो के लिए बनायीं गयी है

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सरिता कहती हैं कि उनका बच्चा अभी इतना छोटा है कि उसकी देखभाल मां ही कर सकती है, काम भी जरूरी है, इसलिए दोनों में सामंजस्य बैठाकर उन्हें बच्चे को साथ लेकर ही चलना पड़ता है।

विधायक सरिता सिंह जब विधानसभा में अपनी बात रखती है तो साथी विधायक अद्वैत को सम्हालने में उनकी सहायता करते है, इस मामले में सरिता सिंह बतातीं हैं के सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष विधायक भी अद्वैत को सम्हालने में उनकी मदद करते है. उपसभापति राखी बिड़ला ने  अद्वैत को स्तनपान करने के लिए ब्रेक भी दिया.

सरिता के शब्दों में “मैं इसका आनंद ले रही हूँ, मुझे कोई समस्या नहीं है, मैं अपने बच्चे को साथ रखकर काम भी कर सकती हूँ.” सरिता सिंह के इस तरह काम करने से कामकाजी महिलाओं को भी सम्बल मिलेगा. आने वाले समय में अमेरिका, ब्रिटैन आदि देशों की तरह भारत में भी इस तरह की महिलाओं के लिए मैटरनिटी लीव का प्रावधान हो सकता है

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply