सरकाघाट (मंडी)। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरओएम) बस को चला रहे ड्राईवर (ड्राइवर) को अचानक हाॅर्ट अटैक (कार्डिएक अरेस्ट) आया.अटैक आने के बाद भी चालक ने पूरी सुझबूझ दिखाई और बस में बैठीं 35 सवारियों को सुरक्षित उतार दिया.

जानकारी के अनुसार, घटना सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले सधोट गांव की है. सरकाघाट डिपो में बतौर चालक कार्यरत श्याम लाल रोजाना की तरह सुबह भी अपनी ड्यूटी पर पहुंचे और सरकाघाट से अवाहदेवी रूट पर जाने वाली बस को उसके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बस पर चढ़ गए. सधोट गांव के पास पहुंचते ही श्याम लाल के सीने में तेज दर्द हुआ और बस उसके नियंत्रण से बाहर होने लगी. कुछ समय के लिए बस हिचकोले खाने लगी और बस में सवार यात्रियों की सांसें अटक गईं, लेकिन ऐसी स्थिति में भी श्याम लाल ने हिम्मत नहीं हारी और बस को नियंत्रित करके सभी सवारियों को उतरने को कहा.

इसके बाद श्याम लाल अपनी सीट पर बेहोश हो गए. मौके पर मौजूद सवारियों ने आरएम सरकाघाट को इसकी सूचना दी. आरएम सरकाघाट दूसरी बस के साथ मौके पर पहुंचे और सवारियों को दूसरी बस में भिजवाने के साथ ही श्याम लाल को उपचार के लिए सरकाघाट अस्पताल ले आए. यहां श्याम लाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्‍हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया, जहां उन्‍होंने दम तोड़ दिया. क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र शर्मा ने घटनाक्रम की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दिवंग्त के परिवार को निगम की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है :

“आज हमें बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट डिपो में कार्यरत ड्राइवर श्री श्याम लाल शर्मा जी अब हमारे बीच नहीं रहे । निगम की गाड़ी चलाते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण वो हमे और अपने परिवार को अलविदा कह चूकें हैं

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ।

हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट और धर्मपुर श्री श्याम लाल शर्मा जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है “

 

Tag : HRTC Drive save life of 35 person after heart attack,HRTC Sarkaghat , Himachal Parviahan

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply