पालमपुर में सोमबार रात को खेलेट संपर्क मार्ग के पास हुई दुर्घटना में दो सगे भाईओ की मृत्यु हो गयी ,बताया जा रहा है की दोनों भाई किसी शादी से लोट रहे थे के उनकी बाइक अनियंत्रित होकर वाटर टैंक की रेलिंग से जा टकराई जिसके चलते घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
थाना प्रभारी गुरवचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शवों को अपने अधिकार में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है। डीएसपी विकास धीमान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के नाम विपुल (18) व मुकुल (12) बताये जा रहे है
क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर
Facebook Comments
Leave a Reply