अस्सी के दशक के शुरआती वर्षों की बात है शिमला नाहन रुट की सरकारी बस सवारियों से खचाखच भरी पड़ी थी। नंबर २ सीट पर बैठे एक बुजुर्ग ने कंडक्टर से नाहन का टिकट माँगा टिकट काट कर जैसे ही कंडक्टर ने बुजुर्ग के हाथ में थमाया दोनों की आँखे मिली और कंडक्टर अवाक रह गया। हिमाचल परिवहन निगम की सरकारी बस में बैठकर अपने घर नाहन का टिकट पैसे देकर कटवाने वाले वो बुजुर्ग हिमाचल प्रदेश का निर्माता और तीन दशकों प्रशासक एवं मुख्यमंत्रीं रहे डाक्टर यशवंत सिंह परमार थे। “
वर्षों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे बाद में मुख्यमंत्रीं से हटे तो अपना सामन ट्रंक में डालकर सरकारी बस में बैठकर अपने गावं में रहने चले गए आज उन्ही हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार की जयंती है!
You Will Also Like ;
मात्र 563 रुपए बैंक बैलेंस वाले मुख्यमंत्री :हिमाचल निर्माता डॉक्टर परमार
जब एक ट्रक ड्राइवर ने डॉक्टर वाई.एस. परमार से लिया था पंगा
Tags : Dr YS Parmar in HRTC bus, Dr Yashwant Singh travalled like ordinary men in HRTC bus in 1980
Advt:Himachali Rishta Himchal Matrimonial website | Register Free today and search your soulmate among the thousands of himachali grooms/bridesहिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी मटरीमोनिअल सेवा में आज ही निशुल्क रजिस्टर कर के चुने हजारो हिमाचली लड़के लडकियों में से अपने लिए सुयोग्य जीवनसाथी ,रजिस्टर करने के लिए क्लिक करे
Leave a Reply