Spread the love

दोस्तों, मैरिज यानी शादी एक बहोत ही सुंदर रिश्ते का नाम हैं, कहा जाता हैं की शादी सिर्फ दो इंसानों के बीच का रिश्ता नहीं बल्कि दो परिवारों का रिश्ता होता हैं, जिसकी गांठ एक तरफ़ से दूल्हा यानी पति और एक तरफ़ से दुल्हन यानी पत्नी ये दोनों से बांधी जाती हैं, इसलिए पति पत्नी का रिश्ता दुनिया सबसे सुंदर रिश्ता माना जाता हैं,बात चाहे कितनी पुरानी हो, लेकिन आज भी पूरी तरह से सही है कि मियां बीवी गाड़ी के दो पहिये होते हैं और अगर इन दोनों के बीच संतुलन सही न हो, तो राहें मुश्किल हो जाती हैं।

हर विवाहित व्यक्ति चाहता है कि उसका वैवाहिक जीवन सफल रहें। शादी के बंधन में बंधने से पहले लड़का-लड़की ढ़ेरों कसमें, वादें खाते हैं लेकिन समय के साथ-साथ ये वादे और कसमें कहीं धूमिल हो जाते हैं। सफल शादी के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि सफल शादी के राज को जाना जाए ।

Advt:Himachali Rishta Himchal Matrimonial websiteहिमाचली रिश्ता डॉट कॉम एक छोटा सा प्रयास है देश और दुनिया के तमाम कोनो में रह रहे हिमाचली लोगो के लिए एक अच्छा जीवन साथी ढूंडने में , यह वेबसाइट हिमाचल के ही लोगो के द्वारा खास हिमाचली लोगो के लिए बनायीं गयी है

बढ़ती महंगाई और बदलते लाइफस्टाइल की वजह से पति-पत्नी दाेनाें का जॉब करना उनकी जरूरत बनता जा रहा है। इस वजह से दाेनाें एक-दूसरे काे समय नहीं दे पाते और उनके रिश्ते में गलतफहमी, टकराव और लड़ाई-झगड़े बढ़ते जाते हैं, जाे रिश्ते काे टूटने की कगार पर ले अाते हैं। इसलिए शादी से पहले ही अपने पार्टनर से इस बारे में कुछ जरूरी बातें कर लेना अावश्यक हाेता है, ताकि बाद में अागे जाकर इसका असर अापके रिश्ते पर न पड़े।

सफल शादी की कुंजी कुछ और नहीं बल्कि एक-दूसरे का प्यार है। आइए जानें सफल शादी के कुछ टिप्स:

अगर आपकी जल्द ही शादी हाेने वाली है, ताे आप अपने पार्टनर के साथ अपनी जॉब प्रोफाइल या बिजनेस, आर्थिक स्थिति और बचत के बारे में पहले से ही बता कर लें। उनसे भी उनके वर्क प्रोफाइल के बारे में ज़रूर पूछें। 

लड़कियां अगर शादी के बाद भी जॉब करना चाहती हैं या नहीं, अपने मंगेतर से इस विषय पर जरूर बात करें। 

 यह जानने की कोशिश करें कि लड़के और उसके परिवार की सोच कैसी हैं, क्योंकि शादी के बाद इस चीज का असर आपके रिलेशनशिप पर पड़ेगा। 

 अगर उनका अपना बिजनेस है, ताे क्या आप उसे जॉइन कर सकती हैं या नहीं, इस बारे में जरूर बात कर लें।

शारीरिक सुख रिश्ते में घनिष्ठता लाता है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि आप हर समय शारीरिक सुख के बारे में ही सोचते रहें। कई बार शारीरिक सुख से ज्यादा इमोशनल अटैचमेंट भी जरूरी हो जाता है।

 

पति-पत्नी को चाहिए कि वे एक-दूसरे की जरूरतों और उनके अहसास को महसूस कर उसे पूरा करने की कोशिश करें।

शादी की सफलता का श्रेय दोस्ताना व्यवहार को भी जाता है। आपको अपने साथी के साथ दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए । तभी आपका साथी अपने मन की बात बेझिझक आपसे कर पाएगा।

अगर दोनों के ऑफिस अलग-अलग शहरों में हों तो पहले ही तय कर लें कि ट्रांसफर कौन करवाएगा या उस जगह जॉब करने से आपके पार्टनर को कोई दिक्कत तो नहीं है। अगर दोनों का अलग फील्ड है तो पार्टनर को अपनी फील्ड व वहां होने वाले काम के बारे में समझाएं।

Related image
अपनी रुचियों और अच्छी व बुरी आदतों के बारे में अपने पार्टनर को बताना न भूलें। अगर आपको धूम्रपान जैसी किसी तरह की आदत हो तो पहले ही साथी को बताना सही रहेगा, क्याेंकि क्या पता बाद में उन्हें अापकी एेसी काेई अादत पसंद न अाए, जिससे अापके रिश्ते में दरार अा सकती है।

सिर्फ जिम्मेदारियां निभाने से शादी सफल नहीं होती बल्कि एक-दूसरे को बाहर ले जाना, कुछ सरप्राइज पार्टी देना, कोई ऐसा काम करना जिससे आपके साथी को खुशी हो, और ऐसा करके भी शादी को सफल बनाया जा सकता है।

सफल शादी का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि आप अपने साथी के साथ किसी तीसरे व्यक्ति के सामने दुर्व्यवहार न करें बल्कि अकेले में उसे उसकी गलती का अहसास कराएं।

इन टिप्स के आधार पर आप अपने वैवाहिक जीवन को सफल बना सकते हैं लेकिन इसके बावजूद आपको कोई बड़ी समस्या घेर लेती है तो जरूरी है कि आप समय से पहले ही कांउसलिंग की मदद लें, जो कि आपके रिश्तों को बचाने में अहम भमिका निभाएगा।

यह भी पढ़े :

अगर आपको भी है पोर्न देखने की लत तो हो जाए सावधान

 

Advt:Himachali Rishta Himchal Matrimonial websiteहिमाचली रिश्ता डॉट कॉम एक छोटा सा प्रयास है देश और दुनिया के तमाम कोनो में रह रहे हिमाचली लोगो के लिए एक अच्छा जीवन साथी ढूंडने में , यह वेबसाइट हिमाचल के ही लोगो के द्वारा खास हिमाचली लोगो के लिए बनायीं गयी है

 

Tags : tips for successful wedding,successful married life,post wedding tips, healthy relationship

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply