सूरत । गुजरात के सूरत के हीरा व्यापारी महेश सवानी हर साल दीवाली पर अपने कर्मचारियों को बोनस और कार देने के लिए प्रसिद्ध हैं. लेकिन इस बार कुछ ऐसा किया है जिससे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. महेश सवानी ने रविवार को 251 लड़कियों की शादी कराई. जिनमें 5 मुस्लिम और 1 क्रिश्चियन लड़की थी. पूरी रीति रिवाज से इनकी शादी हुई. इनमें से 2 लड़कियां एचआईवी पोजीटिव भी थीं
महेश सवानी ऐसी महिलाओं की शादी कराते हैं, जिनके पिता नहीं है या फिर जो शादी का खर्चा नहीं उठा पाती हैं. उन्होंने कहा- ”मैं इन बच्चियों का पिता बनने की जिम्मेदारी उठा रहा हूं
इन सभी लड़कियों के सामूहिक विवाह और कन्यादान की जिम्मेदारी निभाई हीरा व्यापारी महेश सवानी ने। वह कहते हैं कि एक सामाजिक दायित्व मानकर वह लड़कियों के पिता बनने की जिम्मेदारी उठाते हैं। इस बार सूरत में हुए सामूहिक विवाह में कारोबारी संजय मोवालिया ने भी सहयोग किया। समारोह में बड़ी तादाद में मेहमान पहुंचे।
Advt:हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम एक छोटा सा प्रयास है देश और दुनिया के तमाम कोनो में रह रहे हिमाचली लोगो के लिए एक अच्छा जीवन साथी ढूंडने में , यह वेबसाइट हिमाचल के ही लोगो के द्वारा खास हिमाचली लोगो के लिए बनायीं गयी है
ईसाई दंपती की “रिंग सेरेमनी” के लिए एक आकर्षक स्टेज भी तैयार किया गया था। बताया गया कि इस भव्य समारोह में 251 तरह की मिठाइयां भी बनवाई गई थी।
शादी में हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे. जिसमें लड़के-लड़की के रिश्तेदार और परिवार मौजूद था. महेश सवानी दुल्हनों को सोफा, बेड और बाकी घर का सामान देते हैं. जिससे वो अपना वैवाहिक जीवन शुरू कर सकें
2008 से निभा रहे हैं पिता की भूमिका
सवानी ने वर्ष 2008 से यह जिम्मेदारी निभाना शुरू की जब उनके एक कर्मचारी का बेटी के विवाह से कुछ दिन पहले निधन हो गया था। तब से सवानी राज्य में ऐसी सभी लड़कियों के विवाह की जिम्मेदारी उठा रहे हैं जिनके पिता नहीं हैं। अब तक वह एक हजार बेटियों का विवाह करवा चुके हैं।
सवानी लड़कियों के परिधान, गहने से लेकर उन्हें गृहस्थी बसाने के लिए जरूरी चीजें तक भेंट करते हैं। बीते वर्ष उन्होंने प्रत्येक लड़कियों को सोने के गहने सहित पांच लाख रुपए तक की चीजें भी दी।
Tags :Surat’s Generous Diamond Merchant Funds Weddings Of 251 Fatherless Brides
Leave a Reply