Indian brides sit for a group photo before a mass wedding hosted by a diamond trader in Surat, India, Sunday, Dec. 6, 2015. 151 young couples tied the knot at the mass wedding hosted by Indian diamond trader Mahesh Savani, who has been funding the weddings of fatherless women in the city of Surat for several years. Weddings in India are expensive affairs with the bride's family traditionally expected to pay the groom a large dowry of cash and gifts. Hundreds of people, mostly family members and neighbors of the couple, are hosted at lavish meals over a number of days adding to the costs. (AP Photo/Ajit Solanki)

सूरत । गुजरात के सूरत के हीरा व्यापारी महेश सवानी हर साल दीवाली पर अपने कर्मचारियों को बोनस और कार देने के लिए प्रसिद्ध हैं. लेकिन इस बार कुछ ऐसा किया है जिससे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. महेश सवानी ने रविवार को 251 लड़कियों की शादी कराई. जिनमें 5 मुस्लिम और 1 क्रिश्चियन लड़की थी. पूरी रीति रिवाज से इनकी शादी हुई. इनमें से 2 लड़कियां एचआईवी पोजीटिव भी थीं

महेश सवानी ऐसी महिलाओं की शादी कराते हैं, जिनके पिता नहीं है या फिर जो शादी का खर्चा नहीं उठा पाती हैं. उन्होंने कहा- ”मैं इन बच्चियों का पिता बनने की जिम्मेदारी उठा रहा हूं

“I have taken the responsibility as their father”. Like a father he performs the ritual of ‘Kanyadaan’ every year since 2012 as he believes that giving away brides is a blessing from God.-Mahesh Savani

इन सभी लड़कियों के सामूहिक विवाह और कन्यादान की जिम्मेदारी निभाई हीरा व्यापारी महेश सवानी ने। वह कहते हैं कि एक सामाजिक दायित्व मानकर वह लड़कियों के पिता बनने की जिम्मेदारी उठाते हैं। इस बार सूरत में हुए सामूहिक विवाह में कारोबारी संजय मोवालिया ने भी सहयोग किया। समारोह में बड़ी तादाद में मेहमान पहुंचे।

Advt:Himachali Rishta Himchal Matrimonial websiteहिमाचली रिश्ता डॉट कॉम एक छोटा सा प्रयास है देश और दुनिया के तमाम कोनो में रह रहे हिमाचली लोगो के लिए एक अच्छा जीवन साथी ढूंडने में , यह वेबसाइट हिमाचल के ही लोगो के द्वारा खास हिमाचली लोगो के लिए बनायीं गयी है

ईसाई दंपती की “रिंग सेरेमनी” के लिए एक आकर्षक स्टेज भी तैयार किया गया था। बताया गया कि इस भव्य समारोह में 251 तरह की मिठाइयां भी बनवाई गई थी।

शादी में हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे. जिसमें लड़के-लड़की के रिश्तेदार और परिवार मौजूद था. महेश सवानी दुल्हनों को सोफा, बेड और बाकी घर का सामान देते हैं. जिससे वो अपना वैवाहिक जीवन शुरू कर सकें

2008 से निभा रहे हैं पिता की भूमिका

सवानी ने वर्ष 2008 से यह जिम्मेदारी निभाना शुरू की जब उनके एक कर्मचारी का बेटी के विवाह से कुछ दिन पहले निधन हो गया था। तब से सवानी राज्य में ऐसी सभी लड़कियों के विवाह की जिम्मेदारी उठा रहे हैं जिनके पिता नहीं हैं। अब तक वह एक हजार बेटियों का विवाह करवा चुके हैं।

Indian Diamond tycoon pays for the wedding of 236 fatherless brides surat merchant
Mahesh Savani believes that it is his social responsibility to help those women get married who do not have fathers and find it difficult to meet the expenses of their wedding rituals

सवानी लड़कियों के परिधान, गहने से लेकर उन्हें गृहस्थी बसाने के लिए जरूरी चीजें तक भेंट करते हैं। बीते वर्ष उन्होंने प्रत्येक लड़कियों को सोने के गहने सहित पांच लाख रुपए तक की चीजें भी दी।

 

Tags :Surat’s Generous Diamond Merchant Funds Weddings Of 251 Fatherless Brides

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply