Spread the love

एक 10th class के लड़के ने ये सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली कि जब सुशांत कर सकता है तो मैं क्यों नहीं?

वाह,, नई नई वाह,,अरे बिल्कुल जब सुशांत मर सकता है तो तुम क्यों नहीं?
हम सबकी यही कमी है अच्छी चीजें कभी observe नहीं करते पर ग़लत चीजें तुरंत अपना लेते।

कभी ये सोचा है कि वो कितने struggle और hardwork से वहां पहुंचा,,अपने दम पे अपना नाम कमा सकता तो हम क्यों नहीं,, खैर,,,
आपको मरना है न तो मरो शौक से मरो पर उससे पहले बस एक बार जाकर देखो उस 15 साल की लड़की को जिसके साथ बेहूदगी हुई पर वो जी रही,,,देखो जाकर उस लड़की को जिसके चेहरे पर तेजाब डालकर कुछ जाहिलो ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी पर वो जी रही,,,अरे देखो जाकर उन बच्चों को अनाथ आश्रम में जिनका सब-कुछ बचपन में छिन गया,,,अरे मिलो उन बच्चों से जो बोल नहीं सकते,सुन नहीं सकते,,हाथ खराब है,कुछ पैर से विकलांग हैं,, पर जी रहे लड़ रहे भाग्य से,,,मिलो उन बच्चों से सड़क पर गुब्बारे बेच कर खुश है।
जाकर देखो अस्पताल में कितने लोग अपनी जिंदगी की सारी पूंजी लुटाए पड़े हैं जिंदगी बचाने के लिए।
और तुम परीक्षा में फेल हो गए फांसी लगा ली,,, किसी ने कुछ कह दिया ट्रेन के नीचे आ गए,, शायद तुम्हें पता हो एडीसन ने 1000 बार प्रयोग किया वो विफल रहे समझते हैं 1000 का मतलब हम सब दो चार असफलताओं में ही रेल के नीचे आने का सोचते,,वो भी ऐसा ही कुछ करते तो क्या होता?
अरे तुम क्या सोचते हो कि जिंदगी सिर्फ तुम्हारी है तुम जो चाहे सो करो तो थोड़ा फ्लैशबैक में जाकर देखो कैसे तुम्हारे पिता ने तुम्हें पाला कि बुढ़ापे में उनका सहारा बनो,,मां ने अपनी सारी खुशियां त्याग दी की तुम उनकी भविष्य में भरपाई कर सको,, क्या होगा उनके सपनों का तुम्हारे बाद ,,, जी नहीं पाएंगे वो मर जाएंगे,, तुम जिम्मेदार होगे अपने परिवार की मौत के।

क्यों नहीं समझते कोई मुश्किल एसी नहीं जिसका हल न हो,, सब-कुछ फिर से शुरू हो सकता है अगर तुम कोशिश करो।
हो सकता है आप काफी डिप्रेशन में हो,,,और कुछ बातें ऐसी होती हैं जो हम अपने दोस्तों से भी शेयर नहीं कर सकते,, और डिप्रेशन कोई 10-12 दिन की बात नहीं है जो लोग आपके साथ रहे सालों लग जाते हैं,, फिर आप कहना भी चाहेंगे तो भी कोई नहीं सुनेगा,,उसे लगेगा उसके पास खुद परेशानी है,,साल भर कोई आपके साथ नहीं रोएगा,, इसलिए हमेशा अपना दोस्त अपनी अंतरात्मा को मानो क्योंकि आपके बिना बताए उसे आपके बारे में सब पता होता है,,,बातें करो उससे ,,,, पूछो क्या आप सही कर रहे हैं,,खुद को जानो, समझो,, महसूस करो,,कि यार मैं इतना कमज़ोर तो नहीं हूं,,कौन सी बड़ी बात है सही हो जाएगा सब।
और जब बहुत ज्यादा दुखी हो तो गिन कर कुछ दिन काटो खुद को,, क्योंकि वक्त से बड़ा को मरहम नहीं होता वो सारे घाव भर देता है।

बहुत कुछ कर सकते हैं आप सब सबमें बहुत सामर्थ्य है इसलिए एसा कुछ भी न करें जिससे सबको परेशानी हो,, कुछ एसा करें कि लोग आपसे प्रेरणा लें।

अपने मन का करें,किसी की न सुने, जिन्दगी को भरपूर जिएं

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply