Spread the love

टीम बीइंग पहाड़ी , अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मे 19 मार्च को भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच होने वाला है , इस मैच के लिए हिमाचल के हमारे भाई शहीद सौरभ कालिआ जी के पिता जी का कहना है की मैच के दौरान स्टेडियम मे पाकिस्तान के झंडे ना लहराए जाए , क्यूंकि जिस देश वाले  हमारे बेटो के सर अलग कर के ले गए उसी भूमि मे हम उनके देश के झंडे कैसे लहरा सकते है|

वैसे तो हमारा  यह  मानना है की पाकिस्तान के  साथ जब तक सीमा पर हालात सामान्य न हो जाये तब तक कोई  मैच होना ही नहीं चाहिए|लेकिन अगर फिर भी  मैच हो ही रहा है , तो अधिकांश  दर्शक भारत के होंगे और ऐसे में हमारा यह मानना  है की कम से  कम विरोध स्वरूप  पाकिस्तान के झंडे नही लहराए जाने चाहिए ,जिस से पुरे विश्ब को एक सन्देश जाये |

HPCA Dharamshala
HPCA Dharamshala

जैसे  की आप जानते है की बीइंग पहाड़ी हिमाचल की एक इ-मैगजीन है , आप इसमें  इस विषय पर अपने मत बता सकते है , और इस लेख को  अधिक से अधिक शेयर कर के  इस मुहीम को सफल बनाये | क्रिकेट  निसंदेह  इस देश का बहुत  बडा खेल  बन चुका है  और इस से हमें कोई आपति भी  नही है,और भारत पाकिस्तान का मैच तो रोमांच  से भरपूर होता है |लेकिन हमारा  खुन इतना भी पानी नही बन  गया है की जो हमारे देश के फोजियो  और वो भी हिमाचलियो के  साथ अमानवीय तरीके ( सभी  जानते है की  शहीद शोरभ कालिया के  गुप्तांग तक काट  डाले थे ) से  हत्या करने वालो के झंडे लहरायेंगे |

और हम भी शांति चाहते है युध नही लेकिन  यह कहने वाले की उस देश के झंडे लहराने से दोनों देशो का भाई चारा बढेगा  , ऐसे पाखंडी  शांतिदूत यह लेख  शेयर करने से कोसो दूर ही रहे |

Share this article as maximum as possible to make this campaign sucessfull.

#NoPakistanFlagInDharamshalaT20

क्या आप अपना सच्चा जीवनसाथी तलाश
कर रहे है ?

आज ही हिमाचल की पहली निशुल्क मेट्रिमोनियल वेबसाइट
 
www.himachalirishta.com
में अपना प्रोफाइल बनाये और चुने हजारों प्रोफाइल्स में अपना जीवनसाथी

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply