अपने पिता रूमालों राम जो की जाने माने डोगरी कलाकार है के साथ परफॉर्म करती सरस भारती
Spread the love

आधुनिकता की दौड़ में युवा अपने साहित्य, भाषा और कला को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में बहुत सी ऐसी भाषाएं हैं जो दम तोड़ती जा रहीं हैं। डोगरी भाषा एक ऐसी भाषा है जिसे भारत और पाकिस्तान में लगभग पांच मिलियन तक लोग बोलते हैं। भारत में डोगरी भाषा जम्मू-कश्मीर के जम्मू में, हिमाचल के हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, चिंतपूर्णी, बड़सर, बिलासपुर और पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर में बोली जाती है। लेकिन युवा हिन्दी, पंजाबी और अंग्रेजी की ओर आकर्षित हो रहे हैं और अपनी भाषा बोलने में शर्म महसूस करते हैं।

Advt:Himachali Rishta Himchal Matrimonial website | Register Free today and search your soulmate among the thousands of himachali grooms/bridesहिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी मटरीमोनिअल सेवा में आज ही निशुल्क रजिस्टर कर के चुने हजारो हिमाचली लड़के लडकियों में से अपने लिए सुयोग्य जीवनसाथी ,रजिस्टर करने के लिए क्लिक करे

कुछ कलाकारों और साहित्यकारों की वजह से इस भाषा को पहचान मिली है। आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो डोगरी को पूरे विश्व में पहचान दिलाना चाहते हैं। ऐसी ही एक युवा कलाकार हैं सरस भारती। जैसा इनका नाम है वैसी ही इनकी शख्सियत है। सरस भारती का जन्म 22 अक्तूबर 1993 को जम्मू-कश्मीर के उद्धमपुर जिले के अंर्तगत रामनगर तहसील में अमरोह गांव में हुआ है।

अपने पिता रूमालों राम जो की जाने माने डोगरी कलाकार है के साथ परफॉर्म करती सरस भारती

इनके पिता श्री रोमालो राम एक जाने-माने डोगरी कलाकार और सरकारी स्कूल में मुख्याध्यापक हैं। सरस की माता श्रीमती कांता देवी एक कुशल गृहणी हैं। इनके परिवार में इनके अलावा इनकी दो बड़ी बहनें और एक भाई भी है और सभी भाई-बहन डोगरी कलाकार हैं।

 

सरस की शुरूआती पढाई गांव के ही प्राईमरी स्कूल से हुई। उसके बाद की पढाई कन्या विद्यालय रामनगर से की। गांधीनगर जम्मू से स्नातक करने के बाद जम्मू विश्वविद्यालय से संगीत में ऐम ए गोल्ड मेडल रहीं। आजकल वे इग्नू से थिएटर और ड्रामा कर रहीं हैं।

Saras Bharti,Dogri Artist
Saras Bharti,Dogri Artist

सरस के घर में शुरू से ही कला के प्रति रूझान रखने वाला माहौल था क्योंकि सरस के दादा, दादी और पापा डोगरी कला के जाने-माने कलाकारों में से एक हैं। सरस ने उनसे ही नाचना और गाना सिखना शुरू किया। वे बचपन से ही स्कूल लेवल की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेतीं थीं। जब वे छठी कक्षा में थीं तब उन्हें जम्मू बैसाखी उत्सव में अपने पापा के साथ नाचने का मौका मिला। अपने पापा के साथ सरस ने बहुत से कार्यक्रमों में हिस्सा लेना शुरू किया और साथ ही स्कूल के फंक्शन में भी भाग लेतीं थीं। उनके स्कूल टीचर श्री राम गोपाल, श्री वरिन्द्र लैड़ा और श्री सागर देव ने उनको बहुत प्रोत्साहित किया।

जब सरस नौंवी कक्षा में थीं तब उन्होंने नवरात्रा अखंड ज्योति कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहली बार अकेले स्टेज पर परफार्म किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके बाद जब वे 12वीं कक्षा में थीं तो नवरात्रा अखंड ज्योति कमेटी द्वारा आयोजित एक संगीत प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया। जब सरस काॅलेज में गईं तो उन्होंने देखा कि वहां डोगरी कला के प्रति लोगों की कोई रूचि नहीं है। द्वितीय वर्ष में आई सी सी आर ने एक कार्यक्रम आयोजित किया उसमें सरस ने अपने पापा के साथ डोगरी कला को हबके सामने रखा। काॅलेज की संगीत टीचर श्रीमती रेणु सहगल और श्रीमती

 

 

 

 

 

 

 

Saras Bharti is daughter of famous Dogri artist Rumalo Ram has born and brought up in Jammu .She had won first postion in an event organised by Big FM 92.7.She had repersented Dogri culture on various platforms in cities like Delhi,Chanidgarh,Bhuvneshwar etc

किरण बख्शी ने उनकी कला को काफी सराहा और उनका एक गीतड़ू ग्रुप तैयार किया गया। उनका ग्रुप काॅलेज की तरफ से हर कंपिटिशन में भाग लेता था और कईं बार काॅलेज के लिए फर्स्ट प्राईज लेकर आया।

राज्य स्तरीय एक प्रोग्राम “जश्न-ए-आजादी” में सरस ने काॅलेज की ओर से अपने पापा श्री रोमालो राम के लिखे गाने गाए और उनके ग्रुप ने पहला स्थान प्राप्त किया। 92.7 Big FM द्वारा आयोजित “कुड़ियां दी लोहड़ी” और “बिग पावर गर्ल” प्रतियोगिता में इनके गीतड़ू ग्रुप ने हिस्सा लिया और राज्य स्तर पर प्रथम रहीं। इसके साथ साथ सरस अपने पापा के साथ नेशनल लेवल पर भी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेतीं रहीं और पढाई भी जारी रखी। उन्होंने देश भर जैसे हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, अगरतला आदि में कईं मंचों पर अपने काॅलेज और राज्य का प्रतिनिधित्व किया।

कुछ दिन पहले हमने हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर सरस की कुछ  वीडियो शेयर की थी जिन्हे आप इन लिंक पर देख सकते है 

२३ अगस्त को पोस्ट की गयी वीडियो

22 जुलाई को पोस्ट की गयी वीडियो

23 जुलाई को पोस्ट की गयी वीडियो

नृत्य और संगीत के अलावा सरस थियेटर में भी रूचि रखतीं हैं। आर्ट क्लचरल एंड लैंग्वेज एकेडमी ऑफ जम्मू एंड कश्मीर में स्टेट लेवल ड्रामा फेस्टिवल में भाग लिया और मेरिट सर्टिफिकेट मिला। उसके बाद विजय गोस्वामी के साथ जिला स्तरीय ड्रामा फेस्टिवल में भाग लिया और जम्मू का प्रतिनिधित्व किया जिसमें सेकंड बैस्ट ऐक्ट्रेस का खिताब मिला। डॉ अभिषेक भारती के साथ स्टेट ड्रामा फेस्टिवल में भी परफार्म किया। यह ड्रामा संगीत नाट्य अकादमी दिल्ली द्वारा करवाए गए कार्यक्रम में लेकर गए और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा आयोजित इंटरनेशल फेस्टिवल में भी इस एक्ट को सराहा गया। इसके अलावा ये अभिनेता कुणाल खेमू के पिता रवि खेमू के साथ भी काम कर चुकीं हैं। 2017 में इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले और गणतंत्र दिवस परेड में भी अपने पिता के साथ परफार्म कर चुकीं हैं। 92.7 ऐफ ऐम द्वारा आयोजित डुग्गर अवार्ड फेस्टिवल में इनके गीतड़ू ग्रुप ने पद्मश्री पंडित शिव कुमार शर्मा(संतूर वादक), पद्मश्री पदमा सचदेव (डोगरी और अंग्रेजी लेखिका) और पद्मश्री बलवंत ठाकुर (आई सी सी आर) के सामने परफार्म किया।

सरस अपनी इन सारी उपलब्धियों का श्रेय अपने पापा, दादू, दादी को देतीं हैं। उन्होंने बताया कि वो अब भी अपनी दादी से “डोगरी पाक्ख” सिखतीं हैं। इनकी बहनें पूनम भारती, पूजा भारती और भाई निखिल प्रसाद भी डोगरी कलाकार हैं। सरस बहुत ही गर्व के साथ बतातीं हैं कि उनका पूरा परिवार इस कला के साथ जुड़ा हुआ है और एक बार “घराना परूपरा” कार्यक्रम में पूरा परिवार एक साथ परफार्म कर चुका है।

उन्होंने “Sweep Wall Voter Awareness” के लिए एक गाना भी तैयार किया था जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सामने रिलीज किया था। सरस को ज्यादातर लोग “गीतड़ू गर्ल” के नाम से जाना जाता है और इनका “छरती डांस” बहुत ही सराहा जाता है।

Himachali Rishta Himchal Matrimonial website

सरस अंत में कहती हैं कि मेरा एक ही मकसद है कि मैं अपनी भाषा डोगरी को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचा सकूं। ताकि आज की पीढ़ी जो डोगरी बोलने में शर्म करती है वो गर्व से डोगरी बोल सकें। वो कहतीं हैं ” मैं “यू फोर यू वाॅयस” से आशीष कोहली जी का और “हिमाचली रिश्ता टीम” का धन्यवाद करती हूँ जो मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं और लोगों का प्यार मुझे मिल रहा है।”

ऐसे ही और भी रोचक पोस्ट्स और हिमाचली संस्क्रति ,हिमाचली शादियों के लिए हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम के फेसबुक  पेज को लाइक करे,हिमाचली समुदाय में अच्छे अच्छे रिश्तो के लिए हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम  की वेबसाइट पर फ्री रजिस्टर कर के अपना उचित  जीवनसाथी चुने

Tags: Saras Bharati,dogri Artist,Rumalo Ram Dogri,Dogri artist jammu,dogri language,dogri bhasha,dogri kalakar,dogri in himachal,dogri artist rumaalo daughter,saras bharati awards


By –प्रियंका शर्मा,बिलासपुर हिमाचल प्रदेश  ( एडमिन हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम )

Other Popular Articles:

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply