Spread the love

फेसबुक पर यु तो हिमाचल के हजारो पेज मिलेंगे लेकिन आज हम आपको बता रहे है हिमाचल के कुछ ऐसे पेज के बारे में जो सबसे अच्छी पोस्टिंग करते है और इनमे किये जाने वाले अपडेट अपने आप में सबसे अलग होते है . हम जो आपको पेज निचे लिख रहे है इनके ऊपर या निचे होने से या लाइक कितने है उनसे कोई फर्क नही पडता लेकिन यहाँ हम आपको बता रहे है की आपको यह पेज क्यों लाइक करने चाहिए. जो पेज हमने सबसे पहले लिखा  है इसका मतलब यह नही है की वो नंबर एक है और अंत वाला नम्बर लास्ट बात बस गुणवता की है तो शुरु कर रहे है

इन हिमाचल ( In Himachal ) :

यह फेसबुक पेज कुछ volenteer के द्वारा चलाया जाता है ,यह पेज अपनी एक वेबसाइट भी चलता है  जिसके हिमाचल की राजनीती,समसामयिक विषयों और कुछ अन्य गंभीर और रोचक मुद्दों के साथ साथ हिमाचल से जुड़े कुछ पहलुओ पर रोचक जानकारिया लिखता है इनके लेख की गुणवता काफी अच्छी होती है और और 1 लाख से अधिक् फेन फोल्लोइंग है इस पेज को आप यहाँ पर क्लिक कर के लाइक कर सकते है और अपडेट कर सकते है

सर्कास्टिक पहाड़ी :

यह पेज ज्यादा पुराना नही है लेकिन हिमाचल का एक अच्छा प्रसिद्ध पेज बन् गया है ,इस पेज ने रजनीकांत vs CID जैसे पेज की तर्ज पर हिमाचली meme बना कर हिमाचल के विभ्भिन्न जिलों के लोगो को ट्रोल ,आज के हिमाचली युवा क्या सोचते है ,हिमाचलियो के बारे में बाहर के लोग क्या सोचते है ऐसे बहुत से पहलुओ को meme के जरिये यह बताते है ,इस पेज का लिंक यह है , आप यहाँ पर क्लिक कर के इनके अपडेट देख सकते है

स्पीक आउट हिमाचल :

Speak Out Himachal :यह पेज भी हिमाचल के काफी प्रसिद्ध हो चुका है , इस पेज में हिमाचल से रिलेटेड फोटो ,विडियो , ट्रोल और लोगो के द्वारा भेजे गये कॉन्फेशन और विचारो को पोस्ट किया जाता है ,लोग अपनी निजी और सामाजिक समस्याए बताते है जिसमे वाकी लोग कमेंट के सुझाब देते है कई बात तो अटपटे कॉन्फेशन होते है जिसमे आप लोगो के कमेंट पड कर हंस हंस कर लोट पॉट हो जायेंगे, पेज आप इस लिंक पर क्लिक कर के लाइक कर सकते है

                                   SPEAK OUT HIMACHAL

हिमाचल अभी अभी :

यह एक हिमाचली समाचारों का पोर्टल है जो अपनी वेबसाइट भी चलता है ,इसमें आपको हिमाचल की ताजा जानकारियाँ मिलेगी ,हिमाचल की सबसे तेज खबरे आपको इस पेज पर मिलती है ,पेज की अपनी एक वेबसाइट भी है और साथ में साप्ताहिक पत्रिका भी प्रिंट होती है ,इनका ऑफिस काँगड़ा के बालाजी हॉस्पिटल काम्प्लेक्स में है.

हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम :

Himachali Rishta.Com :यह पेज हिमाचल की सबसे बड़ी ऑनलाइन मटरीमोनिअल वेबसाइट www.himachalirishta.com का पेज है और इसमें नये नये रिश्तो के अपडेट के अलावा हिमाचली शादियों की रशमो ,हिमाचली लोकगीतों ,हिमाचल के नये उभरते कलाकारों/प्रतिभाओ  और हिमाचल के अनछुए पहलुओ के ऊपर लेख,फोटो और विडियो डाली जाती है,इस पेज की वेबसाइट के अलावा बीइंग पहाड़ी नाम से पोर्टल भी है (यह लेख आप बीइंग पहाड़ी पर ही पढ़ रहे है ) इस पेज को नगरोटा बगवां,हमीरपुर, दिल्ली ,फरीदावाद और पुणे से चलाया जाता है. हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम वेबसाइट पर रोजाना कई लोगो रजिस्टर करते है ,हिमाचल से बाहर रहने वाले लोगो के लिए शादी का रिश्ता धुड़ने के लिए यह वेबसाइट बहुत लाभदायक सावित हुई है ,पेज आप इस लिक पर देख सकते है

Himachali Rishta Himchal Matrimonial website

घुसियाँ अनलिमिटेड :

यह पेज भी सर्कास्टिक पहाड़ी की तरह ही और हिमाचल से जुड़े विभिन्न विषयों पर आप इसमें memes और फोटो के द्वारा अपडेट देख सकते है , मंजोरंजन के मामले में इस पेज का भी कोई जवाब नही है,पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्ल्सिक करे

फोकस हिमाचल :

फोकस हिमाचल साप्ताहिक पत्रिका का यह फेसबुक पेज है ,यह पेज हिमाचल के सभी पेज से अलग है ,इसमें आपको वो चीज मिलेगे जो किसी समाचार पत्र में नही मिलेगी हिमाचल के नये टैलेंट को उनके मुकाम पर पहुचाने, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हिमाचली टैलेंट को सामने लाना , हिमाचल की राजनेति ,हिमाचली साहित्य ,कविताये आदि फोकस हिमाचल साप्ताहिक में प्रकशित होती है ,फोकस हिमाचल का ऑफिस मण्डी हिमाचल में है , और यह नगरोटा बगवा से प्रकाशित होता है ,पेज की अपनी वेबसाइट भी है,पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्ल्सिक करे

बीइंग हिमाचली :

यह हिमाचल का सबसे पुराना और लाखो लोगो के द्वारा फॉलो किया जाने वाला पेज है ,हिमाचल के विभिन्न भागों से लोगो इस पेज में फोटो भेजते है जो पेज पर एडमिन टीम पोस्ट करती है , बीइंग हिमाचली पेज को हिमाचल से बाहर रह रहे लोगो ने अपना दूसरा घर कहा है क्युकि थोड़े समय पर अपडेट होने वाली फोटो हिमाचल की याद दिलाती है ,पेज पर हिमाचल में हो रहे घटना कर्मो की भी जानकारी दी जाती है,पेज लाइक करने का लिंक

MBM Network :

MBM Network भी हिमाचल अभी अभी की तरह आप तक ब्रेकिंग न्यूज़ पहुंचता है,इनका ऑफिस नाहन में है ,हालांकि इनकी वेबसाइट पर पुरे हिमाचल की खबरे आती है लेकिन सोलन सिरमोर की तरफ का टच थोडा ज्यादा मिलेगा ,ठीक वैस ही जैसे हिमाचल अभी अभी में काँगड़ा जोन का , आप इनका पेज इस लिंक पर क्लिक कर के लाइक कर सकते है

हिमाचल की लेटेस्ट खबरों को व्हाटसएप पर पाने के लिए आप इनके व्हाटस एप नंबर 9418010182 पर मेसेज भेज कर सबसराइब कर सकते है

Himachal Network News :

हिमाचल न्यूज़ नेटवर्क भी एक न्यूज़ पोर्टल है और आप तक हिमाचल की ब्रेकिंग न्यूज़ सबसे पहले भेजने के लिए प्रयासरत रहता है ,इनकी सबसे अच्छी बात यह भी है की यह रोज की खबरों का बुलेटिन व्हाट्सएप पर भी भेजता है ,आप इनका पेज लिंक पर क्लिक कर के देख सके है है

 

 

Note :यह लेख हमारी अपनी व्यक्तिगत सोच पर आधारित है ,लेख का उदेश्य किसी पेज को कम या ज्यादा बताना नही है हो सकता है इन पेज से भी अच्छे पेज आप जानते हो तो आप कमेंट कर के जरुर बताये

Advt:

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी मटरीमोनिअल सेवा में आज ही निशुल्क रजिस्टर कर के चुने हजारो हिमाचली लड़के लडकियों में से अपने लिए सुयोग्य जीवनसाथी ,रजिस्टर करने के लिए क्लिक करे

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply