मिले सुर मेरा तुम्हारा -अनेकता में एकता च्रित्रित करता यह गाना

Spread the love

90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसाररित होने वाला मिले सुर मेरा तुम्हारा उस दोर के हर इन्सान कि जुवान पर हिट हुआ था ,बच्चे,बूढ़े ,जवान ,औरते सबको यह गाना कंठस्थ था ,दूरदर्शन जो उस समय प्रसारण का एकमात्र जरिया था उस पर यह कभी भी चला दिया जाता था l

आइये जानते है इस गाने की कुछ रोचक बाते :-

इस भारतीय गाने को देश कि एकता और अखंडता को प्रोत्साहित करने के लिए काफी सराहा गया l इस गाने को लोक संचार परिषद् ने बनाया जिसे दूरदर्शन ने प्रसारित और प्रायोजित किया l

इस गाने में  देश कि एकता और अखंडता को  बढ़ावा देने के साथ साथ भारत देश कि विभ्भितायो,विभ्भिन्न समुदायों,अनेकता में एकता को दिखाया गया है l

15 अगस्त 1988 को पहला प्रसारण

इस गाने को 1988 में पहली बार , 15 अगस्त (स्वन्तान्त्रता  दिवस ) के दिन पहली बार प्रधानमत्री के भाषण के बाद प्रसारित किया गया था l

मिले सुर मेरा तुम्हारा के लेखक पियूष पाण्डे थे और कंपोज किया था भीमसेन जोशी और अशोक पटकी ने l

मिले सुर मेरा तुम्हारा में कुल 15 भाषाओ का प्रयोग किया गया और यह भाषाये थी : हिंदी,असमी,तमिल ,तेलगु,कश्मीरी,पंजाबी,हरयाणवी,सिन्धी,उर्दू,कन्नड़,मलयालम,बंगाली,उडीया,गुजराती,मराठी l

इस गाने में प्रसिद्ध गायकों जैसे भीमसेन जोशी, एम बाला कृष्णमूर्ति,लता मंगेशकर ,कविता कृष्णमूर्ति,सुचित्रा मित्रा ने अपनी आवाज दी

इस गाने में उस दोर के महान कलाकार  जैसे  अमिताभ बच्चन ,मिथुन चक्रवर्ती,शर्मिला टैगोर ,लता मंगेशकर,हेमा मालिनी ,कमल हसन ,जावेद अख्तर आदि नजर आये

मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा के लिरिक्स (Lyrics)

इस गाने में कुल पन्द्रह भाषाओ का प्रयोग किया जिसको हम इस गाने के लिरिक्स में देख सकते है :

मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा
सुर की नदियाँ हर दिशा से बहते सागर में मिलें
बादलों का रूप ले कर बरसे हल्के हल्के
मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा
मिले सुर मेरा तुम्हारा …
मिले सुर मेरा तुम्हारा …

(कश्मीरी)
चॉन्य् तरज़ तय म्यॉन्य् तरज़
इक-वट बनि यि सॉन्य् तरज़

(पंजाबी)
ਤੇਰਾ ਸੁਰ ਮਿਲੇ ਮੇਰੇ ਸੁਰ ਦੇ ਨਾਲ
ਮਿਲਕੇ ਬਣੇ ਇਕ ਨਾਵਾਂ ਸੁਰ ਤਾਲ

(हिन्दी)
मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा

(सिन्धी)
मुहिंजो सुर तुहिंजे साँ प्यारा मिले जडेंह
गीत असाँजो मधुर तरानो बणे तडेंह

(उर्दू)
सुर का दरिया बह के सागर में मिले

(पंजाबी)
ਬਾਦਲਾਂ ਦਾ ਰੂਪ ਲੈਕੇ ਬਰਸਾਂ ਹੌਲੇ ਹੌਲੇ

(तमिल)
இசைந்தால் நம் இருவரின் சுரமும் நமதாகும்
திசை வேறு ஆனாலும் ஆழிசை ஆறுகள் முகிலாய் மழையாய் பொழிவதுபோல் இசை…
நம் இசை

(Kannada)
ನನ್ನ ಧ್ವನಿಗೆ ನಿನ್ನ ಧ್ವನಿಯ,
ಸೇರಿದಂತೆ ನಮ್ಮ ಧ್ವನಿಯ

(तेलुगु)
స్వర సరి తలుకులు కుతు సొంపుగ కడలిలొకె చెరగ
మబ్బులై పై పై కి తెలి కురిసె చల చల్లగ
నీ స్వరము నా స్వరము మన స్వరమై మ్రొగను లె *2

(मलयालम)
निंडॆ स्वरमुम् नींगळुडॆ स्वरमुम्
धट्टुचॆयुम् नमुडॆय स्वरम .
എന്‍റെ സ്വരവും നിങ്ങളുടെ സ്വരവും
ഒത്തുചേര്‍ന്നു നമ്മുടെ സ്വരമായ്

(बांगला)
তোমার সুর মোদের সুর
সৃষ্টি করুক ঐক সুর

(অসমীয়া)
সৃষিট হওক ঐক্যতান

(उड़िया/ଓଡିଆ)
तुम मोर स्वर र मिळन (ତୁମ ମୋର ସ୍ୱର ର ମିଲନ)
सृष्टि करे चालु चतन (ସୃଷ୍ଟି କରେ ଚାଲୁ ଚତନ)

(गुजराती)
મળે સૂર જો તારો મારો
બને આપણો સૂર નિરાળો

(मराठी)
माझ्या तुमच्या जुळता तारा
मधुर सुरांच्या बरसती धारा

(हिन्दी)
सुर की नदियाँ हर दिशा से बहते सागर में मिलें
बादलों का रूप ले कर बरसे हल्के हल्के
मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा
मिले सुर मेरा तुम्हारा …
तो सुर बने हमारा

फिर मिले सुर मेरा तुम्हारा :

इस मशहूर ओरिजिनल गाने के बीस साल बाद ज़ूम टीवी ने मिले सुर मेरा तुम्हारा का नया वर्शन जारी किया जिसमे अमिताभ बच्चन सहित आधुनिक दोर कि कई मशहूर हस्तियाँ नजर आई ,इस गाने का नाम रखा गया फिर मिले मेरा सुर मेरा तुम्हारा l

Tag : Mile sur mera tumhara lyrics,mile sur mera tumhara writer,mile sur mera tumhara actors,mile sur mera tumhara composer,mile sur mera tumhara new version ,mile sur mera tumhara 1988,mile sur mera tumhara year

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply