KCC Bank Recruitment Notice
KCC Bank ने भर्ती के लिए लिखिति परीक्षा की तिथि 20 दिसम्बर तक बड़ाई
विकास गौतम , ( बीइंग पहाड़ी धर्मशाला ) KCC Bank ( केसीसी बैंक ) ने भर्ती के लिए लिखिति परीक्षा की तिथि 20 दिसम्बर तक बड़ा दी है , पहले ये परीक्षा 6 दिसम्बर को होनी थी। शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। बोर्ड सचिव विनय धीमान ने बताया की अभ्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने बैंक प्रबंधन से परीक्षा में फेरबदल करने की मांग की थी
जिसके बाद बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए अब परीक्षा 20 दिसंबर को होगी, जिसमें ग्रेड तीन ऑफिसर के लिए सुबह दस से 12 बजे और ग्रेड चार, क्लर्क के लिए दोपहर बाद एक से तीन बजे का समय निर्धारित किया गया है जबकि कंप्यूटर ऑपरेटरों के लिए समय अवधि 3.30 से चार बजे तक रहेगी।उधर, स्टेट को-ऑपेटिव बैंक के लिए कनिष्ट लिपिक (अनुबंध आधार पर ) 156 पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा की ऑन लाइन आवेदन करने की तिथि को 13 नवंबर से 28 नवंबर निर्धारित की गई थी। उसे अभ्यार्थियों और उनके अभिभावकों के अनुरोध पर 30 नवबंर 2015 तक बढ़ा दिया गया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि 30 नवंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
KCC Bank Details Notice is here
http://hpbose.org/Admin/Upload/hpscb_date_extension.PDF
Tags: KCC Bank,Bank Jobs, himachal jobs, kcc bank recruitment,Kangra Jobs
You can also submit your article by clicking to here
Leave a Reply