कितने सुरक्षित है आज त्रासदी के 112 बर्ष वाद -काँगड़ा का विनाशकारी भूकंप

Spread the love

आज से ठीक 112 साल पहले 1905 में 4 अप्रैल की सुबह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भूकंप ने ऐसी तबाही बरपाई थी कि चारों ओर सिर्फ तबाही के तवाही ही दिख रही थी l एक अनुमान के मुताविक अकेले काँगड़ा जिले में ही 28 हजारो लोगो को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा था I

kangra bhukamp 1905
Pic of 1905 Earthquake in Kangra

7.8 थी तीव्रता

4 अप्रैल 1905 को सुबह छह बजकर 19 मिनट पर धरती 2 मिनट के लिए हिलती रही,इस भूकम कि तीव्रता रिएक्टर पैमाने तीव्रता 7.8 मापी  थी I

More than 28000 Peoples lost their lives in 1905 Kangra Earthquake

आकंडो के मुताबिक भूकंप में 28 हजार लोग व 53 हजार जानवरों की मारे गये और हजारो घर और इमारते पूरी तरह से तबाह हो गये ,1905 में आए भूकंप से कांगड़ा के ज्यादातर ऐतिहासिक भवन नष्ट हो गए थे। सभी बाजार पूरी तरह से तबाह हो चुके थे। कांगड़ा किला, कांगड़ा मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर पूरी तरह से नष्ट हो गए थे जबकि बैजनाथ मंदिर को आंशिक नुकसान पहुंचा था।

1905 Earth Quake Kangra,Himachal Pradesh

After 112 Years of EarthQuake in Kangra Valley: 

आज इस त्रासदी को पुरे 112 साल हो गये है लेकिन इसकी यादे आज भी लोग के जहन से मिटी नही है, हम सब ने अपने पूर्वजो से इसकी कहानिया जरुर सुनी होंगीl भूकम्प आना एक प्राकर्तिक आपदा है और यह दुनिया के किसी भी कोने में आ सकता है हालांकि भूगर्व वैज्ञानिको ने भूकंप के कुछ जोन बताये है और इन जोन में कुछ ऐसे जोन भी है जिनमे आने वाले क्षेत्र काफी स्वेंद्शील होते है और उनमे कभी भी भूकम आ सकता है । इन्ही में एक जोन है जोन -5,जिसमे कभी भी 8 कि तीव्रता का भूकम आ सकता है I मोटे तौर पर जोन-5 में पूरा पूर्वोत्तर भारत, जम्मूकश्मीर के कुछ हिस्से, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड गुजरात में कच्छ का रन, उत्तर बिहार का कुछ हिस्सा और अंडमान निकोबार द्वीप समूहशामिल है। आमतौर पर उन इलाकों में भूकंप का खतरा ज्यादा होता है जहां ट्रैप या बेसाल्ट कीचट्टानें होती हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालयी क्षेत्र भूकंप को लेकर काफी संवेदनशील है।

Advt


कांगड़ा जोन 5 में  :

Kangra in Zone – 5 in Earthquake sensitive Seismic Zone of 8+magnitude :

कांगड़ा जोन पहले से ही भूकंप के लिहाज से काफी संवेदिनशील है। यह जोन 5 में आता है जिसे भूकंप के लिहाज से खतरनाक माना जाता है।

india-map-seismiczone
Seismic Zone on Map of India

1905 कि त्रासदी से शिक्षा :

भूकंप या कोई भी प्राकृतिक आपदा बता कर नहीं आती,इसलिए जरूरी है कि समय रहते उसके लिए जरूरी कदम उठाये जाए ,क्युकि हिमाचल भूकम्प के सवसे अधिक सवेंदनशील जोन में है इसलिए सरकार और जनता को चाहिए कि वो हर समय इस खतरे के लिए तैयार रहे I

  1. जापान में आये दिन भूकंप आना बहुत ही सामान्य बात है, लेकिन वह पर भूकम से सबसे कम जनहानि होती है कारण है वहां के भवन भूकंप रोधी तकनीक पर बनते है I हमारे देश में BIS के द्वारा जो मानक निर्धारित है उनकी सामन्यता अवहेलना ही कि जाति है और भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जाता है, इसलिए सरकार को ऐसी पालिसी बनानी चाहिए कि भवन निर्माण आपदा प्रवंधन मंत्रालय के अप्रूवल के बाद ही शुरू किया जा सके और भवन निर्माण में प्रयोग कि जाने वाली शैली भूकंप रोधी हो , इमारतो कि कुल मंजिलो कि संख्या निर्धारित मानको से ऊपर नही जानी चाहिए I हमारे देश में BIS के द्वारा जो मानक निर्धारित है उनकी सामन्यता अवहेलना ही कि जाति है और भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जाता है  I
Anti EarthQuake House Model
  1. स्कूल /कॉलेज और ऑफिस आदि में समय समय पर मोक ड्रिल यानी भूकंप आने कि प्रैक्टिस करवाई जानी चाहिए ताकि हर किसी को पता हो कि आपदा के समय क्या करना है

भूकम आने पर में क्या करे:

What to do in case of earthquake :

सबसे पहले तो यह जान ले कि खतरनाक से खतरनाक भूकंप भी कुछ ही मिनटों के लिय होता है ,इसलिए सबसे पहले घबराहट छोड़ दे  और भूकंप कि स्थिति में यह काम करे

  • अंदर से निकलकर सबसे पहले किसी खुले स्थान में आ जाये
  • किसी भी इमारत / चट्टान के आसपास न खड़े हों I
  • खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती
  • लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें
  • अगर हो सके तो बिजली का मैन स्विच बंद कर दे अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं

  • भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं. मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें. टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें
  • किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढ़ककर बैठ जाएं
  • वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें

 

 


Tags : Himachal Earth Quake, Kangra Earthquake 1905, Earthquake in Kangra, what to do in earthquake ,1905 earthquake intensity, earthquake zone, sesmic zone, kangra zone,himachalyan zone, sesmic zone map, sesmic zone photo, kangra earthquake photo, how to save life in earthquake ,japan earthquake, japan house model, anti earthquake home, earthquake mock drill

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply