Spread the love

आपने बहुत सी मूवीज में ये तो सुना ही होगा की प्यार की कोई उम्र नहीं होती है, तो जब प्यार की कोई उम्र नहीं है तो इसका मतलब आपके रिश्ते में हमेशा प्यार को बनाएं रखने के लिए रोमांस भी जरुरी है, यदि पति पत्नी में रूमानी पल न हो, तो कही न कही जिंदगी का स्वाद फीका लगने लगता है, और रोमांस करने के लिए आपको कोई ख़ास पल ढूंढ़ने की जरुरत नहीं है, बल्कि जब आपका साथी आपके साथ हो तो वो पल वैसे ही ख़ास बन जाता है, इसीलिए रोमांस के लिए सबसे जरुरी होता है की आप अपने साथी के लिए समय निकालें, क्योंकि जब समय निकालेंगे तभी तो कुछ होगा, उसके बाद अपने साथी से अपनी बातें शेयर करें, एक दूसरे की बातें सुने और एक दूसरे को समझने की कोशिश करें।

और यकीन मानिये की एक समय ऐसा आ जायेगा जब आप अपने पार्टनर का चेहरा देखकर बता देंगे की क्या बात है, इसीलिए अपने साथी को अच्छे से समझने के लिए छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है, और एक बात रोमांस का मतलब हमेशा सेक्स से ही जुड़ा नहीं होता है, हाँ अच्छी शादीशुदा लाइफ के लिए सेक्स लाइफ अच्छी होना जरुरी होता है, लेकिन हमेशा आप सेक्स के बारे में ही बात करें तो ये भी सही नहीं है, क्या आप भी अपने साथी के साथ अपने प्यार भरे लम्हो को बढ़ावा देना चाहते हैं, और अपने रिश्ते में रोमांस हो हमेशा बनाएं रखना चाहते हैं तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देते हैं जिनसे आपको फायदा मिलेगा और आपके रिश्ते में हमेशा रोमांस बरकरार रहेगा।

अपने पार्टनर की छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखें:-

शादी के बाद आपको अपने साथी को जरूरतों को समझने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन धीरे धीरे जब आप उनके बारे में अच्छे से जान जाते है तो ऐसे में आपको अपने साथी की सभी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए फिर चाहे वो छोटी से छोटी ही क्यों न हो, और ऐसा दोनों को करना चाहिए, ऐसा न हो की एक तो अपना पूरी तरह से अपने रिश्ते को प्यार से भरने में लगा हुआ है, और दूसरे को कुछ खबर ही नहीं हैं, इसीलिए दोनों को ही एक दूसरे की इच्छाओ को और जरूरतों को ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि इससे आपके साथी को आपके प्यार का अहसास होता है।

एक दूसरे के साथ समय बिताएं:-

रिश्ते में यदि रोमांस को बरकरार रखना है तो सबसे पहले दोनों पार्टनर को एक दूसरे को पर्याप्त समय देना चाहिए ताकि वो एक दूसरे को समझ पाएं, एक दूसरे से अपने मन की बातें शेयर करें, क्योंकि जब तक एक दूसरे को अच्छे से समझ नहीं पाएंगे और एक दूसरे से खुलकर बता नहीं करेंगे तो कहीं न कहीं रिश्ते में एक हिचक सी रह जाती है, इसीलिए रोमांस जो बनाएं रखने के लिए आपको एक दूसरे को समय देने के साथ एक दूसरे से अपने मन की बातों को शेयर भी करना चाहिए।

 

किसी तीसरे को बीच में न आने दे:-

एक क़्वालिटी टाइम किसी भी रिश्ते में रोमांस को बढ़ाने के लिए जरुरी होता है, इसीलिए आप अपने साथ के साथ मिलकर ऐसा वक़्त निकालें, और किसी तीसरे को बीच में न आने दें, फिर चाहे वो आपके घर के ही क्यों न हो, क्योंकि घर का काम या घरवालों के साथ तो आपको पूरा दिन ही रहते हैं, साथ ही इस बीच कभी अपने दोस्तों को भी न आने दें, कई बार दोस्तों के साथ एन्जॉयमेंट के चक्कर में आप अपने साथी को समय नहीं देते हैं, ऐसा करने से बचें क्योंकि कही न कही ये भी रिश्ते में प्यार को कम करता है।

Written by : Anubhabh Thakur (New Delhi/Shahpur,Kangra)

Tags :

Tips to make healthy relationship post wedding

Romantic life after wedding, indian post wedding life

Register free on Himachal’s No -1 Matrimonial Website

Write for us :

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply