मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपना 20वां बजट पेश कर दिया, हिमाचल प्रदेश का बजट हमेशा की तरह नपातुला कृषि बागवानी पर फोकस ,आशावादी और लोक लुभावन है परन्तु देखना यह है की इम्पलमेंटेशन लेवल पर योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर पहुँच पाता है या नहीँ अमूनन इसमें हमारी मशीनरी और प्रशाषनिक ढांचा फेल पाया जाता रहा है। चुनावी वर्ष को देखते हुए राजस्व बढ़ाने के लिए भी कोई नया कर नहीं लगाया गया है हालांकि बढ़ते कर्जे को देखते हुए अधिक आय वाले कुछेक क्षेत्रों में ऐसा कुछ किया जा सकता था। अपार संभावनायों वाले टूरिसम सेक्टर के लिए भी किसी रेवोलुसनरी नीति या योजना का बजट में अभाव है परमपरागत तरीके से ही पुराने स्थानों पर फ़ोकस करते हुए काम चलाया गया है। हमेशा की तरह प्रदेश के अपने रेवेन्यू जनरेशन का कोई भी मॉडल वीरभद्र सिंह बजट में नहीं दे पाए हैं हालाँकि किसान परिवारों के लिए स्वरोजगार हेतु बजट में काफी कुछ है
Written By :Aashish Nadda
(लेखक बिलासपुर,हिमाचल प्रदेश से है और दिल्ली में एनर्जी पालिसी प्लानिंग में रिसर्च कर रहे हैं)
Tag: Himachal Budget 2017,HP Budget 2017-18
Leave a Reply