अम्मा जी में नी जाना सोरिया दे देश से मशहूर हुई हिमाचली बेटी मनीषा चौधरी

Spread the love

हिमाचल देवभूमि होने के साथ साथ बहुत से कलाकारों की जन्मभूमि भी रहा है। यहाँ की कला के रंग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रह रहे हजारों लोगों के दिलों में छाए हुए हैं। इस पवित्र भूमि पर अनुपम खेर, कंगना राणावत, मोहित चौहान जैसे कलाकारों को बनाया है। हिमाचल गोरव ,इस श्रृखला में आज मैं जिस कलाकार से आपको परिचित कराने जा रही हूँ वो बहुत ही साधारण सा जीवन जी रही हैं लेकिन न जाने कितने हिमाचली पेजों पर उनकी विडियो और फोटो देखी जा सकती हैं। हम बात कर रहे है आमा जी में नि जाना सोरया दे देश से सुर्खियों में आई कलाकार मनीषा चौधरी की I हमारी टीम ने मनीषा चौधरी से बात कर जो जानकारी हासिल करी वो हम आपके सामने रख रहे है I

जन्म और शिक्षा :

मनीषा का जन्म हमीरपुर जिला के नादौन में एक छोटे से गांव बेला में 27 अगस्त 1991 को हुआ l इनके पिता जी श्री तरसेम लाल जी का स्वर्गवास पांच साल पहले हो गया है तब मनीषा 21 बर्ष कि थी I राजकीय धर्मशाला से ग्रेजुएट होने के बाद एमबीए फाइनेंस की पढाई एलपीयू से पूरी की। ये अभी पालमपुर में रह रहीं हैं। इनके घर में इनके अलावा माँ जो कि एक गृहणी हैं, दो भाई आईटीआई कर रहे हैं और दादी हैं।

संगीत कि दुनिया में शुरुआत :
मनीषा कहती है कि उसे खुद पता नही वो इस दुनिया में कैसे आ गयी , हालकी वो धर्मशाला कॉलेज में हाकी कि खिलाड़ी हुआ करती थी और संगीत उन्होंने अपनी दादी से ही सीखा है। 2007 में इनकी पहली अलबम “ओ मेरी नैना” आई थी,जिसे न्यू सीरीज के बैनर तले ऋषि शर्मा जी ने निर्देशित किया था

manisha choudhary amma ji fame himachali actress

अम्मा जी से मिल्ली पहचान :

यू तो मनीषा न लगभग 500 से ज्यादा हिन्दी, पंजाबी, पहाड़ी और भोजपुरी विडियो में नजर आती रहीं हैं। लेकिन इनका अम्मा जी में नि जाना सोरिया दे देश गाना काफी मशहूर हुआ और यू ट्यूब पर हजारो बार डाउनलोड हुआ I हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम के फेसबुक पेज पर सहित कई फेसबुक पेज पर यह गाना शेयर हुआ I

ऐसे अपडेट के लिए हिमाचली रिश्ता का पेज लाइक करना न भूले

भारत नाट्यम में भी महारत

अभिनय के साथ साथ इन्होंने दिल्ली से भरतनाट्यम सीखा है जिसमे मनीषा ने अभी तक काफी महारत हासिल कर ली है इसके अलावा मनीषा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और जोधपुर में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

manisha choudhary himachal acteress
Manisha Choudhary with Anual Achiver award by SMS Nirsu

शादी और कैरियर 

शादी के मामले में मनीषा हंस कर कहती है हाँ जल्दी से शादी करवा दो मेरी अब मुझे शादी करनी है , कोई अच्छा सा गबरू हो हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर तो बताना I फिर मनीषा गंभीर हो कर बताती है कि फ़िलहाल उसने अभी शादी के बारे में कुछ नही सोचा है लेकिन वो शादी के बाद एक हिमाचली गृहणी कि तरह जीवन जीना चाहती है क्युकी वो सादगी में विश्वास रखती है , हालांकि अगर उसके परिवार वाले अगर राजी होंगे तो शोकिया तोर पर स्टेज प्रोग्राम आदि करती रहेगी ,हिमाचली मेलो और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मेरा विशेष लगाव है और में इनके लिए हमेशा तैयार रहती हूँ I

मनीषा चोधरी का नवीनतम वीडियो मोरी चुनरी  जो कि विशेष रूप से होली को ध्यान में रख कर बनाया गया , इसमें मनीषा राधा के रूप में नजर आ रही है

             Manisha Chodhary’s latest Holi song

 

मनीषा चौधरी का सर्वाधिक चर्चित गाना अम्मा जी में नी जाना सोरिया दे देश , जिसमे एक बेटी अपनी मां से ससुराल जाने से घबराते हुए कहती है कि उसका वह पर मन नही लगेगा

Manisha Chodhary most popular song- Amma ji Mein ni jana soriya de desh

अंत में मनीषा चौधरी कहती है कि मुझे गर्व है कि में हिमाचल कि बेटी हु और थैंक्स टू  माय मम्मी -डैडी जिन्होंने यह सुंदर दुनिया दिखाई , युवाओ को यह सन्देश है कि संगीत तो संगीत है चाहे पंजाबी हो हिंदी या हिमाचली इसके हर पहलु का आनंद लेना चाहिए लेकिन अपनी हिमाचली संस्कृति को नही भूलना चाहिए ,इस समय हमारी हिमाचली लोक संस्कृति और लोकगीत बहुत अच्छी स्थिति में नही है और नये नये गायकों ,कलाकारों आदि को आगे आना होगा ,सरकार को भी इसमें विशेष प्रयास करने होगे | लकड़ियाँ भी आज किसी भी क्षेत्र में कम नही है और वो सब भी सब कुछ कर सकती है जो एक लड़का कर सकता है -बेटी पढाओ बेटी बचाओ

यह लेख हिमाचली रिश्ता टीम के द्वारा लिखा गया है हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम टीम हिमाचली संस्क्रति से जुड़े अपडेट पोस्ट करती रहती है , हिमाचली रिश्ता का फेसबुक पेज लाइक करने के लिए निचे लाइक बटन पर क्लिक करे 

 

You will Also Like

मात्र 23 बर्ष कि आयु में कारगिल हीरो बनकर जीता सर्वोच्च परमवीर चक्र

गंभरी देवी – हिमाचली लोकसंगीत में महिलाओ को पहचान

Tags : Manisha Choudhary Himachali, amma ji fame manisha Choudhary

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply