हर्ष ठाकुर (बीइग पहाडी),
नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा के बड़े भाई डॉ. अशोक शर्मा को अमेरिका अकादमी का अचीवमेंट अवार्ड मिला है यह पूरे प्रदेश के लिये गर्ब की बात हैं उन्हे ये सम्मान नेत्र एवं पुतली रोपण विषय पर शोध प्रस्तुत करने पर मिला है डाँ अशोक पीजीआइ चंडीगढ़ में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. अशोक 28 साल से पुतली रोपण का कार्य कर रहे हैं और अमेरिकन अकादमी ओफथाल्मोलॉजी के स्थायी मेंबर भी हैं। इसके साथ ही 20 साल से प्रतिवर्ष अमेरिकन अकादमी की कांफ्रेंस में भाग लेते आ रहे हैं। डॉ. शर्मा को अमेरिकन अकादमी ने इंटरनेशनल ओफथाल्मोलॉजिस्ट एजुकेशन अवार्ड से भी सम्मानित किया है।
क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर
Facebook Comments
Leave a Reply