सरकार ने अवैध बिजली कनेक्शन की रिपोर्ट मांगी : Himachal Pradesh – हिमाचल के नाम पर पंजाब को अवैध बिजली कनेक्शन देने का मामला सामने आया है | इस मामले का खुलासा होने के बाद हिमाचल सरकार के कान खड़े हो गए है | इस मामले का खुलासा होते ही हिमाचल सरकार ने बिजली विद्युत से पूरी रिपोर्ट मांग ली है|सरकार ने उच्च अधिकारियो से कहा है कि जो भी इस में शामिल है उनका जल्द से जल्द पता लगाया जाये और उनकी जानकारी सरकार को दी जाये|
ऊना ठाणे में बिजीलेंश की ओर से एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की छानबीन शुरू हो गयी है | इस मामले में ऊना के चार रिटायर सहायक अभियंताओ, तीन रिटायर अभियंताओ , एक वर्तमान अभियंता ओर तीन कनिष्ठ अभियंताओ पर शक है |
एक साल पहले बिजीलेंश ने विद्युत बोर्ड को पत्र लिख कर अलर्ट किया था जिसमें बिजीलेंश ने लिखा था गड़बड़ घोटाले में फसे लोगो और विद्युत बोर्ड के अफसरों पे अपने सत्तर पर कार्यवाही करे नही तो बिजीलेंश को अपने सत्तर पर कार्यवाही करने दे | लेकिन बिजीलेंश के इस पत्र का जबाब आज तक नही आया| बिजीलेंश की जाँच के मुताबिक बिजली कनेक्शन देने में ऊना के साथ राज्य के दूसरे ज़िलों का हाथ भी हो सकता है जिसमें काँगड़ा, सोलन ,सिरमौर का नाम सामने आया है |
हिमाचल में मिलने सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए ही पंजाब ने कुछ अफसरों के साथ मिलकर बिजली के अवैध कनेक्शन लगवाये| पंजाब इस से सब्सिडी में मिलने वाले फायदे का लाभ उठाना चाहते थे क्युकी पंजाब में बिजली के रेट हिमाचल से बहुत जयदा है |
इस पुरे मामले में अतिरिकत मुख्य सचिव तरुण श्रीधर का कहना है कि हिमाचल सरकार ने बिजली विद्युत के उच्च अधिकारियो से मामले की रिपोर्ट मांग ली है| रिपोर्ट में जो भी अफसर या कर्मचारी दोषी पाया जायेगा उस पर नियमनुसार कार्यवाही होगी |
वही बिजीलेंश के डीआईजी अरविन्द शारदा का कहना है जिसने भी गलत किया है उस पर कार्यवाही होगी, ओर बिजीलेंश ने जो पत्र लिखा था बिजली अधिकारियो ने आजतक उसका जबाब नही दिया है |इस मामले की पूरी छानबीन चल रही है ये तो बाद में हीं साफ़ हो पायेगा कि दोषी कौन है अब देखने वाली बात तो यह होगी कि सरकार इस मामले में पाये गए दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करेगी |
नेहा चौहान, मंडी
Leave a Reply