क्या हम बेटियों की शादी करके उसके प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी कर देते हैं
Spread the love

क्या हम बेटियों की शादी करके उसके प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी कर देते हैं? क्या उसके बाद उन पर माँ-बाप का कोई हक नहीं रहता? क्या समाज की बेड़ियों में बंध कर बेटियों को मरने देना सही है? ऐसा ही एक विडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक विवाहित युवती अचानक से बात करते करते फांसी लगाकर अपने आप को फांसी के फंदे पर लटका लेती है।

जी हाँ! वो बताती है कि कैसे उसका पति, उसके ससुराल वाले उसको पैसों के लिए परेशान करते हैं। उसका पति यहाँ तक की उसको मारता भी है और यह सब वह जिस तरह बताती है दिल पसीज जाता है। इस विडियो को अब तक करीब 8 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

आपको बता दें यह दहेज़ प्रथा के खिलाफ एक एजुकेशनल विडियो है जिसका मकसद लोगों को जाकरूक करना है। अगर आपसे आपकी बेटी, बहन या दोस्त कोई भी दहेज़ प्रताड़ना का जिक्र करती है तो कृपया सारी बातों की तह तक जाकर उसकी मदद करें ताकि हम अपने किसी भी करीबी को इस तरह न खो दें। समाज की बातों के डर से माँ-बाप बेटी को चुप रहने की सलाह देते हैं बल्कि उसे इसके खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत दें।

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply