Spread the love

पहाड़ी वाइन्स के रितेश ने अपनी नई विडियो sock lagga निकाली है , इस विडियो में दुसरे किसी अन्य राज्य के लोग एक व्यक्ति जिसको करंट लग जाता है उसे बचाने की बजाये विडियो बना कर भाग जाते है ,लेकिन उसके बाद उसे पहाड़ी युवको ने कैसे बचाया आप इस विडियो में देख सकते है ,विडियो को अभी हाल में ही युट्युब पर अपलोड किया है ,रितेश का यूट्यूब चैनेल पहाड़ी वाइन्स काफी लोकप्रिय हो रहा है

आप भी देखे यह विडियो:

रितेश के बारे में अभी हमने बीइंग पहाड़ी में पोस्ट किया था आप उसे इस लिंक पर पढ़ सकते है

 रितेश काँगड़ा के गगल शहर के एक छोटे से गांव इच्छी के रहने वाले है और इन्होने HIET से सिविल में बी टेक किया है,रितेश के इस काम में उनके साथ देते है उनके दोस्त नवीन और दिनेश l रितेश का कहना है की आज जहाँ बच्चे जहाँ अपनी हिमाचली भाषा बोलने में शर्म करते है वही बाहर से आने वाले लोग हमारी भाषाओ को अपना रहे है अपनी वाइन्स के जरिये ये पहाड़ी भाषा का प्रचार करना चाहते है

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply