Spread the love
अजय सिंह (बीइंग पहाड़ी शिमला )
स्कूलों में अब पढ़ाई के तरीको में होगा बदलाब
प्रदेश के नौवीं से जमा दो कक्षा के स्कूलों में स्वयं सिद्धम योजना से पढ़ाई करवाने के तरीकों में बदलाब होगा । जैसे की पहले विषयों को पुरानी तकनीक से पढ़ाया  जाते था तो अब स्कूलों में  विज्ञान और गणित विषयों में रुचि बढ़ाने को नए तरीके विकसित किए जाएंगे। स्कूलों में आई टी शिक्षा को नये  तरीके से लागू करने में भी योजना अहम भूमिका निभाएगी।
स्कूलों में इंटरनेट सुविधा बी पूरी  की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि वर्तमान में आई सी टी लैब की तरह अभी अछे  तरीके से आई टी शिक्षा नहीं चल रही है। आई टी सी में 9वीं और 10वीं के विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित विषयों को एलसीडी के माध्यम से पढ़ाने का प्रावधानहोगा और  11वीं और 12वीं में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों को बी  इसी तरीके  पर पढ़ाया जाना है।

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply