रिपु चौहान (बिइंग पहाडी) :-सरकाघाट  धर्मपुर से सुषमा  शर्मा का दो सप्ताह से  कोई सुराग नहीं मिला है। वह नौ नवंबर को अचानक घर से लापता हो गई थी। पुलिस ने सुषमा के पति सुशील शर्मा की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट धर्मपुर थाना में दर्ज करवाई है। महिला का मोबाइल नौ नवंबर से ही बंद आ रहा है, उसकी कुछ कॉल डिटेल भी निकाली हैं। लेकिन जो कॉल डिटेल निकाली गई है वह भी उनके संदेह की स्थिति में नहीं आ रही हैं। इसलिए अब  पुरानी काल डिटेल निकलवाकर छानबीन कर रही है इसलिए धर्मपुर के अनेक समाजसेवियों, भाजपा युवा मोर्चा जिला सुंदरनगर के अध्यक्ष रजत ठाकुर, पंचायत समिति धर्मपुर के उपाध्यक्ष कर्मचंद ठाकुर, भरौरी पंचायत प्रधान दीपक शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संगीता मंडयाल, धर्मपुर प्रधान बिहारी लाल, देशराज पालसरा, दया कौंडल ने सुषमा शर्मा की जल्द तलाश करने के लिए डीजीपी पुलिस तथा प्रदेश सरकार से मांग की है।

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply