देश पर अपनी जान कुर्बान कर देने वालों की सूची में हिमाचल के एक और जवान ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है। जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के एक काफिले पर पांपोर के निकट हथियारबंद आतंकियों के हमले में हिमाचल के मंडी के जोगिंद्रनगर का जवान राजकुमार राणा शहीद हो गया है।
आज राजकुमार राणा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। शहीद राजकुमार राणा का जोगिंदरनगर उपमंडल के भराडु स्थित उनके पैतृक गावं में अंतिम संस्कार किया गया।

beti
आपको बता दें कि कल देर रात जब शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो पूरे गांव की आंखें नम थी। एक तरफ जहां परिवार में मातम का मौहाल था वहीं घरवाले और ग्रामीण उनकी शहादत पर फक्र महसूस कर रहे हैं। शहीद राजकुमार अपने पीछे पत्नी व 2 बेटियां छोड़ गए हैं। आज शहीद की बड़ी बेटी अंशिता ( 14 ) ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा व स्थानीय विधायक गुलाब सिंह और सी.आर.पी.एफ के अधिकारी भी मौजूद रहे। शहीद की बेटी ने अपने पिता की शहादत पर फक्र करते हुए कहा की इस तरह की सलामी हर किसी को नसीब नहीं होती। बेटी अंशिता ने बताया कि उसके पापा उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे और अब वह डॉक्टर बनकर पिता की तरह देश की सेवा करना चाहती है।

crpf

 

raj kumar rana shaheed

आभार  : पंजाब केसरी

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply