देश पर अपनी जान कुर्बान कर देने वालों की सूची में हिमाचल के एक और जवान ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है। जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के एक काफिले पर पांपोर के निकट हथियारबंद आतंकियों के हमले में हिमाचल के मंडी के जोगिंद्रनगर का जवान राजकुमार राणा शहीद हो गया है।
आज राजकुमार राणा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। शहीद राजकुमार राणा का जोगिंदरनगर उपमंडल के भराडु स्थित उनके पैतृक गावं में अंतिम संस्कार किया गया।
आपको बता दें कि कल देर रात जब शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो पूरे गांव की आंखें नम थी। एक तरफ जहां परिवार में मातम का मौहाल था वहीं घरवाले और ग्रामीण उनकी शहादत पर फक्र महसूस कर रहे हैं। शहीद राजकुमार अपने पीछे पत्नी व 2 बेटियां छोड़ गए हैं। आज शहीद की बड़ी बेटी अंशिता ( 14 ) ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा व स्थानीय विधायक गुलाब सिंह और सी.आर.पी.एफ के अधिकारी भी मौजूद रहे। शहीद की बेटी ने अपने पिता की शहादत पर फक्र करते हुए कहा की इस तरह की सलामी हर किसी को नसीब नहीं होती। बेटी अंशिता ने बताया कि उसके पापा उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे और अब वह डॉक्टर बनकर पिता की तरह देश की सेवा करना चाहती है।
आभार : पंजाब केसरी
Leave a Reply