हिमाचली लोक गीत : पारलिया बनिया मोर जे बोले हो

Spread the love

पारली बणिया बहुत ही प्रसिद्ध हिमाचली गाना है। यह गाना एक मां और बेटी का मोर को लेकर वार्तालाप है पर आधारित है। यह एक पुराना लोकगीत है और इस गाने को वैसे तो करनैल राणा, मोहित चौहान, कुलदीप शर्मा और ठाकुर दास  राठी जैसे बहुत से जाने माने कलाकारों ने आवाज़ दी है लेकिन रचना मनकोटिया ने इसे जिस खूबसूरती से गाया है वो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

ऐसे ही अपडेटस के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरुर लाइक करे

रचना मनकोटिया : हिमाचल की वादियों में पली-बढी रचना कालेज के दिनों से ही माॅडलिंग में रूचि रखतीं थीं। काॅलेज के दिनों से ही वो फंक्शन में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को लगातार निखारती रहीं। 2014 में जब उन्होंने मिसेज इंडिया वर्ल्ड के फाइनल में जगह बनाई तभी से वो खुद को नए आयाम पर ले गईं। उमर ज़फर ने 2014 में समर कलेक्शन में रचना को मौका दिया था।

उन्होंने अपनी संवेदनशील आवाज़ कईं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शित की और रचना ने कईं शो में जज़ की भूमिका भी निभा चुकीं हैं। जल्द ही वो बाॅलीवुड की एक मूवी में नजर आने वाली हैं जो कि इसी साल रिलिज़ होने वाली है।

पारलिया बनिया मोर जे बोले का नया रूप शेयर करना न भूले

हिमाचली लोक गीत : पारलिया बनिया मोर जे बोले हो Himachali Song : Palia Baniya Mor je bole ho –हिमाचली शादी से जुड़े और भी अपडेटस के लिए इस पेज को लाइक और शेयर करना न भूले, अगर आप परिवार में किसी के लिए रिश्ता ढूंड रहे है तो हिमाचल कि पहली ऑनलाइन मटरीमोनिअल सेवा www.himachalirishta.com पर बिलकुल फ्री रजिस्टर करे I आप भी ऐसी विडियो या फोटो हमे पेज पर इनबॉक्स कर सकते है।

Posted by Himachali Rishta.Com on Thursday, 20 April 2017

इस गाने की विडियो अगर आप देखेंगे तो इसे हिमाचल में सी फिल्माया गया है। आशुतोष जौहरी ने संगीत में थोड़ा फेर बदल किया है और मनहर स्टूडियो मेरठ में रिकॉर्ड किया गया है। एजेंसी इलेवन100 द्वारा निर्मित इस गाने के निदेशक चरणजीत धीमान हैं। करन ने अपने कैमरे से बहुत ही बेहतरीन दृश्यों को कैप्चर किया है और गौरव मंडयाल ने एडिटिंग की है। द साऊंड लैब में साऊंड मिक्सिंग की गई है। गाने के ल्यरिक्स कुछ इस तरह से है

हिमाचली लोक गीत : पारलिया बनिया मोर जे बोले हो

अम्मा पूछदी… सुण धीये मेरीये
दुबली इतनी तू कियां करी होई हो।

पारली बणिया मोर जे बोले हो
अम्मा जी इने मोरे निंदर गवाई हो।

सद ले बंदूकी जो सद ले शकारी जो
धीये भला एह तां मोर मार गिराणा हो।
धीये भला एह तां मोर मार गिराणा हो।

मोर नी मारणा…..
मोर नी मारणा मोर नी गवाणा हो
ओह अम्मा जी एह तां मोर पिजंरे पवाणा हो।
ओह अम्मा जी एह तां मोर पिंजरे पवाणा हो।Himachal Matrimonial Service Himachali rishtaकुत्थी जांदा चंद्रमा कुत्थी जांदे तारे हो।
कुत्थी जांदा चंद्रमा कुत्थी जांदे तारे हो।
ओह अम्मा जी कुत्थी जांदे दिला दे प्यारे हो।
ओह अम्मा जी कुत्थी जांदे दिला दे प्यारे हो।

छुपी जांदा चंद्रमा छुपी जांदे तारे हो।
छुपी जांदा चंद्रमा छुपी जांदे तारे हो।
ओ धीये भला नहीं ओ छुपदे दिला दे प्यारे हो।
ओ धीये भला नहीं ओ छुपदे दिला दे प्यारे हो

 ऐसे ही अपडेटस के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरुर लाइक करे 


रचना मनकोटिया के द्वारा इस गीत का नया अवतार जिसे लोगो ने काफी पसंद किया,आइये देखते है उनकी इस विडियो को जिसे उन्होंने यूट्यूब पर अपलोड किया है 

पारलिया बनिया मोर जे बोले हो पुराने अंदाज में जिसे टी -सीरीज के द्वारा यूट्यूब पर अपलोड था 

Himachali Rishta Himchal Matrimonial website

ऐसे ही अपडेटस के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरुर लाइक करे

Tags: Himachali Pahadi Song Parliya Baniya Mor je bole, Parliya dhara mor je bolya , amma puchhdi pahadi song,amma himachali song, amma ji eh hi mor , rachna mankotiya parliya nbaniya,parliya baniya lyrics

https://www.facebook.com/himachalirishta/

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply