Spread the love

घर में एक चलती बोलती लक्ष्मी पानी भरती है

अन्नपूर्णा बनके भोजन बनाती है

गृहलक्ष्मी बन कर कुटुम्ब सम्भालती है

सरस्वती बन कर बच्चों को शिक्षा देती है

दुर्गा बनकर संकटों का सामना करती है

कालिका, चण्डी बन कर घर का रक्षण करती है

उसकी पूजा ना सही परंतु स्त्री होने का सम्मान ज़रूरी है

देवी को मंदिर में ही नहीं अपने मन में भी बसाइए

मूर्ति के साथ जीवित स्त्री का भी आदर करें इसी में नवरात्रि उत्सव का सही सार है

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply