अगर आपको भी आती है बस या ट्रेन में सफर के समय उलटी तो जरूर पढ़े

Spread the love

घुमावदार रास्ते हो या भीड़ भरी बसों का सफर ऐसे में कुछ लोगों का जी मिचलाने लगता है और उनको उल्टी आने जैसा महसूस होता हैं। गर्मियों में यह परेशानी और बढ़ जाती हैं। इस समस्या से परेशान लोग चाहते हुए भी दूर का सफर करना पसंद नहीं करते हैं।

मोशन सिकनेस यानी सफ़र के समय होने वाली उल्टी का असर हर एक व्यक्ति पर अलग अलग होता है। किसी व्यक्ति को पसीना अधिक आने लगता है तो किसी को बैचेनी सी महसूस होने लगती है। किसी को सिर में दर्द होता है या फिर किसी की साँस फूलने लगती है। कभी कभी तो आदमी के मुँह से लार भी गिरने लगती है।

मोशन सिकनेस कोई बीमारी नहीं बल्कि वह स्थिति है जब हमारे दिमाग को भीतरी कान, आंख और त्वचा से अलग-अलग सिग्नल मिलते हैं यह सेंट्रल नर्वस सिस्टम को दुविधा में डाल देता है, हालांकि इसके घरेलू उपचार संभव हैं,मोशन सिकनेस कोई बीमारी नहीं है बल्कि शरीर के संतुलन को महसूस करने से जुड़ी समस्या है। वह स्थिति है जब हमारे दिमाग को भीतरी कान, आंख और त्वचा से अलग-अलग सिग्नल मिलते हैं यह सेंट्रल नर्वस सिस्टम को दुविधा में डाल देता है, जिससे सिर चकराने लगता है और उबकाई आती है, यानी मोशन सिकनेस हावी हो जाती है। मसलन, कार में ट्रैवलिंग के वक्त आपके कान रफ्तार का संदेश दें और आंखें किताब पढ़ने का। हालांकि कुछ घरेलू मुस्खओं की मदद से इसे ठीक किया जा सकता है।

मतली उल्टी का एक एहसास है औेर उल्टी उस एहसास का प्रतिफल है। जब किसी को मतली का एहसास होता है तब उसके दिल का धड़कन बढ़ जाता है, पसीना आने लगता है, मुँह से लार निकलने लगता है, पेट में गड़बड़ी का एहसास होने लगता है।

जबकि उल्टी पेट के विषाक्त पदार्थों को मुँह के द्वारा बाहर निकालने की प्रक्रिया है। वस्तुतः जब शरीर में विषाक्त पदार्थ का प्रवेश होता है तब मतली और उल्टी के द्वारा यह शरीर के बाहर निकलकर शरीर को स्वस्थ होने में सहायता करता है।

अक्सर यह समस्या बच्चों और महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है। यह समस्या सिर्फ बस या कार में ही सफ़र करने से नहीं बल्कि कई लोग जब झूला झूलते हैं या हवाई यात्रा करते हैं तब भी उन्हें यह दिक्कत होने लगती है। आइये इस लेख में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप सफ़र के दौरान होने वाली उल्टी को रोक सकते हैं।

गाड़ी में पीछे ना बैठें: अगर आपको सफ़र के समय उल्टी की दिक्कत है तो आप बस या कार में कभी भी पीछे वाली सीट पर ना बैठें क्योंकि पीछे बैठने पर भी आपको उल्टी हो सकती है।

खाली पेट सफ़र ना करें: कई तरह के अध्ययनों से पता चलता है कि अगर आप खाली पेट सफ़र करते हैं तो आपको उल्टी और जी मचलाना जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिए आप कोशिश करें कि जब आप सफ़र पर निकलें तो कुछ ना कुछ जरूर खा लें और ऑयली चीजें तो बिल्कुल भी ना खाएं।

लौंग का इस्तेमाल करें: सफर के दौरान जब आपको लगने लगे कि आपका मन खराब होने लगा है और आपको उल्टी हो सकती है तो आपको तुंरत ही अपने मुंह में लौंग लेकर चूसना चाहिए। इस तरह से आप उल्टी को रोक सकते हैं।

सफ़र में हमेशा सीधा देखें: गाडी में सफ़र के दौरान हर कोई खिडकी वाली सीट पर बैठना चाहता है लेकिन जिनको सफ़र में उल्टी की समस्या है वो वहाँ ना बैठे क्योंकि खिडकी से बाहर की तरफ देखने से भी उल्टी हो सकती है। इसलिए आप इधर उधर ज्यादा ना देखें और कोशिश करें कि सीधा ही देखें। मोबाइल या न्यूज़ पेपर का भी इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे भी आपको घबराहट हो सकती है।

नींबू का इस्तेमाल करें: अगर आपको सफ़र करते समय उल्टी या मिचली आने की दिक्कत है तो सफ़र के दौरान आप अपने पास नींबू जरूर रखें और उसके रस को अपने मुंह में लें क्योंकि इसमें सिट्रिक एसिड होता है जो उल्टी आने पर आराम देता है।

अदरक का सेवन करें: अदरक बहुत ही अच्छा एंटी-इमेटिक एजेंट होता है जो उल्टी या चक्कर आने जैसी समस्या को दूर करता है इसलिए अगर आपको उल्टी की दिक्कत है तो सफ़र के दौरान साथ में अदरक जरुर रखें और थोडा थोडा उसे खायें।

हम उम्मीद करते हैं कि अगली बार जब आप सफ़र में हों तो उल्टी की समस्या से बचने के लिए इन तरीकों को अपनाएं और अपने अनुभव हमसे साझा करें। हमने यह लेख प्रैक्टिकल अनुभव व जानकारी के आधार पर आपसे साझा किया है। अपनी सूझ-बुझ का इस्तेमाल करे। आपको यह लेख कैसा लगा? अगर इस लेख से आपको कोई भी मदद मिलती है तो हमें बहुत खुशी होगी। अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ है, हमेशा स्वस्थ रहे और खुश रहे।

Tags: Motion sickness,vomitting problem while travelling


Advertisement:

क्या आप हिमाचली वर या बधू ढूंड रहे है ? हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर फ्री प्रोफाइल बनाये

क्या आप अपने परिवार में किसी के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है अगर हाँ तो हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर निशुल्क प्रोफाइल जरूर बनाये

क्या है हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम ?

हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम एक छोटा सा प्रयास है देश और दुनिया के तमाम कोनो में रह रहे हिमाचली लोगो के लिए एक अच्छा जीवन साथी ढूंडने में , यह वेबसाइट हिमाचल के ही लोगो के द्वारा खास हिमाचली लोगो के लिए बनायीं गयी है I

हमारे हिमाचल के लोग अच्छा पढ़े लिखे होने के बावजूद सीधे सादे होते है और अपनी स्थानीय परम्पराओ को बहुत अच्छे से निभा रहे है , ऐसी ही एक व्यवस्था है शादी , शादी में हर कोई चाहता है कि उनके/ उनके बच्चो के लिए एक अच्छा लड़का या लड़की मिले ,साथ ही यह प्राथमिकता होती है कि अपनी ही जाति और इलाके में हो , इस कड़ी में गांवो में कुछ औरतो और बुजर्ग जिनको रुआरू कहते है वो रिश्ते करने का काम सदियों से करते आ रहे है ,लेकिन समय बदलने के साथ साथ जैसे जैसे लोग रोजगार के लिए हिमाचल से बहार आ जाते है तो वो अपने स्थानीय लोगो के टच में ज्यादा नही रहे पाते , और उन लोगो को सबसे ज्यादा रिश्ता धुंडने में दिक्कत होती है लेकिन इसका मतलब यह नही है कि स्थानीय लोगो को रिश्ता धुंडने  में दिक्कत नही होती l वास्तव में हमारे आसपास ही सेकड़ो अच्छे अच्छे रिश्ते होते है जिनको हम ढूंड नही पाते है ,इसी समस्या के हल के लिए हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम को बनाया गया

हिमाचल के लोगो कि जरूरत के हिसाब ने पहली बार एक ऑनलाइन मटरीमोनिअल पोर्टल बनाया है, जिसमे रजिस्टर कर के कोई भी ऑनलाइन अपनी वरीयता के आधार पर हिमाचली जीवनसाथी ढूंड सकता है

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://goo.gl/8WA2SA
या फ़ोन करे “9459143712” पर

Himachali Rishta Himchal Matrimonial website

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply