Spread the love

एसिड अटैक सरवाइवर के लिए जिंदगी कितनी मुश्किल होती है ये कोई कल्पना नहीं कर सकता है। एसिड उनकी चेहरे, शरीर के साथ-साथ पूरी जिंदगी को भी बेरंग बना जाता है। जब वो रास्ते में चलती हैं तो लोगों की निगाहें उनके आत्मविश्वास को पूरी तरह तहस-नहस कर देतीं हैं और उनको इस दुनिया में आम इंसान होते हुए भी किसी एलियन की तरह जीने पर मजबूर कर देतीं हैं। लेकिन उनकी तरफ उठा हमारा एक प्यार भरा हाथ उनको पुनर्जीवित कर सकता है।
ऐसा ही कुछ हुआ ललिता बेन बंसी के साथ जो कि एक एसिड अटैक सरवाइवर हैं और 26 साल की हैं। 2012 में शीशे को लेकर हुए एक मामूली से झगड़े की वजह से उनके भाई ने उन पर एसिड फेंक दिया था और जिंदगी की सारी खूबसूरती छीन ली थी। उनको सत्रह सर्जरी से गुजरना पड़ा तब उनका चेहरा थोड़ा सा ठीक हो पाया था।

रोंग नंबर से मिला राईट पार्टनर

फिर अचानक एक दिन एक गलत फोन काॅल ने उनकी खत्म हो चुकी दुनिया को फिर से एक नई राह दी। यह काॅल था रवि शंकर का जो कि 27 साल के हैं। उन्होंने बात करना शुरू किया और एक दूसरे के बारे में जाना। उनका यह रिश्ता इतना गहरा हो गया कि कल दोनों ने खुद को इस रिश्ते की पवित्र डोरी में बांध लिया। मंगलवार को दोनों ने शादी कर ली।

Lalita weds ravi shankar acid attack victom
An Acid Attack Survivor. A CCTV Operator. A Phone Call. This Unlikely Love Story Will Make Your Day

ललिता कहती है कि शंकर ने उन्हें प्यार में विश्वास करना सिखाया है और यह एक नई शुरूआत है। उधर शंकर का कहना है कि वो ललिता को शुरू से ही पसंद करते थे और उनको बस अपनी माँ को उनकी पंसद को स्वीकार करने के लिए मनाना था। वो ललिता को बताना चाहते थे कि उसको भी बेहतर जिंदगी जीने का हक है और रूग-रूप तो सब समय के साथ ही है। वो कहते हैं कि उन्होंने बहुत से अच्छे दिखने वाले लोगों को शादी के कईं सालों बाद भी अलग होते देखा है।

Made for each other- Lalita and Ravi
Made for each other- Lalita and Ravi

शंकर कांदीवली में एक प्राईवेट फर्म में सीसीटीवी ऑपरेटर हैं और रांची में अपना पैट्रोल पंप भी है। वो कहते हैं कि यह ललिता तय करेंगी कि उनको मुंबई में रहना है या रांची में। अभिनेता विवेक ऑबराॅय ललिता को एक फंक्शन में मिले थे। उन्होंने ललिता को इस मौके पर थाणे एक फ्लैट तोहफे में दिया है और आने वाली सर्जरी का खर्च उठाने का भी तय किया है।

Made for each other- Lalita and Ravi
Lalita and Ravi

हमें इन लोगों को अपने से अलग नहीं करना चाहिए और उनको समाज में बराबर सर उठाकर जीने का प्रोत्साहन देना चाहिए। लेकिन ये सब बोलने की बातें हैं कोई कोशिश नहीं करते है। शंकर जैसे लोग जो इन सबको जिंदगी और प्यार फिर से यकीन दिलाते हैं, प्रशंसा के काबिल हैं।


Tags :Lalita Ben Bhansi , Lalita bens weds ravi shankar,acid attack vicktoms,wonder wedding,vivek oberoi,wrong number makes a right love story,accid attack

Himachali Rishta Himchal Matrimonial website

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply