मनाली। वोट डालने के उत्साह ने उसे सेहरे के साथ मतदान केंद्र तक पहुंचा दिया। बारात तैयार थी पर दूल्हा वोट डालने के लिए तत्पर था, उसने किया भी वही जो सोचा था। बात हो रही है मनाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाशिंग की, जब दूल्हा सज-धज कर जब मतदान करने पहुंचा तो उसको देखने के लिए लोग भी इकट्ठा हुए। बाशिंग गांव से ताल्लुख रखने वाला 26 वर्षीय गोविंद सिंह व कुल्लू के लोरन गांव की 24 वर्षीय सपना के साथ परिणय सूत्र में बंधे।
गोविंद बारात लेकर पहले बाशिंग स्थित मतदान केंद्र पहुंचा और अपना वोट दिया। इस दौरान दूल्हे के पिता सीता राम सहित परिजनों और अन्य परिवार व रिश्तेदारों ने भी मतदान किया। इसके बाद वह बारात लेकर दुल्हन लाने निकला। उधर, सुबह आठ बजे से चल रहे मतदान ने दोपहर होने तक जोर पकड़ लिया है।
सोर्स :हिमाचल अभी अभी की एक खबर
क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर
Facebook Comments
Leave a Reply