Spread the love

चमौली में ग्लेशियर टूटने के बाद आए सैलाब के बाद हिमाचल सरकार हुई सतर्क

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन अब हिमस्खलन (Avalanche) की चेतावनी जारी की गई है. मौसम के साफ होते ही अब मनाली सहित जिला लाहौल एवं स्पीति में हिमस्खलन आने का खतरा बना हुआ है. हिम अध्ययन संस्थान (सासे) मनाली के ने 8 और 9 फरवरी को चौबीस घंटे के दौरान जिला कुल्लू और जिला लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) सहित लेह तक कई स्थानों में हिमस्खलन की सम्भावनाएं जताई है.

दरअसल, उत्तराखंड में चमौली में ग्लेशियर टूटने के बाद आए सैलाब के बाद हिमाचल सरकार भी सतर्क हो गई है.

दो दिन के लिए अलर्ट
सासे की चेतावनी के बाद कुल्लू और जिला लाहौल स्पीति प्रशासन सर्तक हो गया है. प्रशासन ने अलर्ट जारी करते 8 और 9 फरवरी को स्थानीय लोगों और पर्यटकों से उंचाई वाले क्षेत्रों और हिमस्ख्लन वाले क्षेत्रों का रूख न करने की अपील की है. मनाली प्रशासन ने भी जारी घाटी में अलर्ट जारी किया है.

मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि हिम तथा अवधाव अध्ययन संस्थान सासे मनाली के द्वारा मनाली सहित जिला लाहौल स्पीती में कई स्थानों पर हिमस्खलन आने की आशंका जताई गई है, जिसके बाद पूरा प्रशासन भी सर्तक हो गया है और घाटी के लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा गया है. साथ ही मनाली घूमने आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि आगामी चौबीस घंटे के दौरान कोई भी व्यक्ति उंचाई वाले क्षेत्रों और हिमस्ख्लन प्रभावित क्षेत्रों का रूख ना करें.

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply